नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. बीते साल लॉन्च हुई इस गाड़ी के दाम अब तक दो बार बढ़ चुके हैं और ये अपने लॉन्च प्राइस से 81,000 रुपये तक महंगी हो चुकी है. जानें किस वैरिएंट के कितने बढ़े दाम
Mahindra XUV700 हुई महंगी
Mahindra & Mahindra ने एक बार फिर महिंद्रा एक्सयूवी700 के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने बीते साल इसे अगस्त में लॉन्च किया था, लेकिन इसकी कीमतें सितंबर में सामने आई थीं. तब कंपनी ने इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 12.49 लाख रुपये रखी थी. तब से अब तक इसकी कीमत अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से 46,000 रुपये से लेकर 81,000 रुपये तक बढ़ गई है.
इस वैरिएंट का ये है दाम
Mahindra XUV700 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसके सबसे बेस मॉडल XUV700 MX पेट्रोल की लॉन्च प्राइस 12.49 लाख रुपये थी, अब ये 12.95 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर मिल रही है. इस तरह इस वैरिएंट के दाम 46,000 रुपये बढ़ चुके हैं.
वहीं डीजल इंजन में MX वैरिएंट अब 48,000 रुपये बढ़कर 13.47 लाख रुपये का हो गया है. जबकि इसका लॉन्च प्राइस 12.99 लाख रुपये था. इसी तरह AX3 अब 55,000 रुपये, AX5 अब 59,000 रुपये, AX3 AT अब 60,000 रुपये ज्यादा होगी. इनकी कीमत क्रमश: 15.54 लाख, 16.67 लाख और 17.29 लाख रुपये होगी.
सबसे ज्यादा दाम डीजल इंजन वाली AX7 AT AWD 7-सीटर के बढ़े हैं. ये 81,000 रुपये महंगी होकर 23.80 लाख रुपये की हो गई है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 22.99 लाख रुपये था.
डिलीवरी के लिए लंबा वेट
Mahindra XUV700 को मार्केट में जबरदस्त रिस्पांस मिला है. कंपनी को 70,000 से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग मिल चुकी है. हालांकि चिप संकट की वजह से कंपनी को इसकी डिलीवरी करने में दिक्कत आ रही है. इसके कुछ मॉडल के लिए वेटिंग पीरियड 71 हफ्ते यानी 1.5 साल तक है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved