नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले हफ्ते अपनी नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो (next generation scorpio) की कीमत का खुलासा करने वाली है। लोगों को लंबे समय से स्कॉर्पियो-एन का इंतजार है। फिलहाल आपके लिए हम 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन लॉन्च से पहले ही इसके सभी डीजल और पेट्रोल वेरिएंट्स (Petrol Variants) और उनके ट्रांसमिशन ऑप्शंस समेत लुक और फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आए हैं, जिसे जानने के बाद आपका दिन बन जाएगा। तो चलिए, बिना देरी के सबसे पहले आपको बताते हैं कि नई स्कॉर्पियो-एन को भारत में कुल 36 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा।
4.6 मीटर लंबी एसयूवी
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के लुक और फीचर्स की बात करें तो यह मिडसाइज एसयूवी 4,662mm लंबी, 1,917mm चौड़ी और 2,780mm ऊंची होगी। इस एसयूवी को 17 और 18 इंच की व्हील साइज के साथ पेश किया जाएगा। रियर व्हील ड्राइव के साथ ही ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन में आ रही इस एसयूवी में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, अजडस्टेबल सीट्स, सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved