• img-fluid

    मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रही Mahindra की नई Scorpio, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

  • December 05, 2021

    नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो का नेक्स्ट जेनरेशन (Next Gen Mahindra Scorpio) मॉडल लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में पता चल रहा है कि अगले साल जून 2022 में नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो लॉन्च हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की कन्फर्म लॉन्च डेट के बारे में नहीं बताया है।

    20 साल पूरे हो रहे स्कॉर्पियो को
    महिंद्रा स्कॉर्पियो अगले साल 20 जून को इंडियन मार्केट में 20 साल पूरे कर लेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि जून 2022 में वह इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर देगी। फिलहाल नई महिंद्रा की टेस्टिंग चल रही है और बीते दिनों कई मौकों पर इसकी स्पाई इमेज सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें बेहतर स्टाइल, ज्यादा शार्प लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस इंटीरियर के साथ ही पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा।


    पावरफुल इंजन
    अपकमिंग स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर mHawk डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो 155bhp की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। वहीं इसमें 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन भी दिखेगा, जो कि 150bhp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। अपकमिंग 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। खबर तो ये भी है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को रियर व्हील ड्राइव (RWD) के साथ ही ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

    फीचर्स की होगी भरमार
    नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में Rock, Snow, Mud जैसे ऑफ रोड ड्राइविंग मोड्स दिखेंगे। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो नई स्कॉर्पियो में पहले से बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डुअल टोन लेदरेट अपहॉल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल MID और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

    Share:

    Moto G51 5G फोन भारत में इस दिन होगा लॉन्‍च, जानें किन खूबियों से होगा लैस

    Sun Dec 5 , 2021
    लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी मोटोरोला अपना Moto G51 5G को भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्‍मार्टफोन हो सकता है। कहा जा रहा है कि इंडिया में लॉन्‍च होने वाला मॉडल 12 5G बैंड्स को सपोर्ट करेगा। 5G सपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved