• img-fluid

    Mahindra की नई दमदार एसयूवी ROXOR लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास

  • November 13, 2021

    डेस्क: वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी रॉक्सर (ROXOR) का नया वर्जन लॉन्च किया है. नई महिन्द्रा रॉक्सर का लुक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

    यहां बता दें कि महिंद्रा रॉक्सर (Mahindra ROXOR) की बिक्री भारत में नहीं होती है. लेकिन उत्तरी अमेरिका की सड़कों पर इसका खूब सिक्का चलता है. इस एसयूवी की बिक्री उत्तरी अमेरिका में की जाती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अब इसका नया वेरिएंट लॉन्च किया है.

    Mahindra ROXOR की खासियतों से पहले इसकी कीमतों पर चर्चा कर ली जाए. चूंकि यह गाड़ी अमेरिका में ही बिकती है तो इसकी कीमत भफी वहीं के हिसाब से है. Mahindra ROXOR की शुरूआती कीमत 18,899 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 14.04 लाख रुपये है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 26,299 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 19.54 लाख रुपये है.


    अब बात इसके दमदार इंजन की. Mahindra ROXOR में 2.5 लीटर टर्बो इंजन लगा है जो 144nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन में 62 होर्सपावर क्षमता वाला है. इसकी इंधन टंकी की क्षमता 45.43 लीटर की है. ये इंजन 5-स्पीड मैनु्अल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. इस एसयूवी की टॉप स्पीड 88 किलोमीटर प्रति घंटा है.

    महिंद्रा कंपनी ROXOR की खरीद पर 2 साल की लिमिटेड गारंटी दे रही है. Mahindra ROXOR के फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग, हैलोजन हेडलैम्प मिलते हैं. इसके फ्रंट पहियों में 11 इंच डिस्क ब्रेक और रीयर में 11 इंच ड्रम ब्रेक्स लगे हैं. यह एसयूवी रेड या ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

    जुड़ा है एक विवाद भी
    Mahindra ROXOR के साथ एक विवाद भी जुड़ा है. विवाद है इसके डिजाइन को लेकर. अमेरिका की फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (Financial Conduct Authority-FCA) ने वर्ष 2019 में महिंद्रा को इसके डिजाइन में बदलाव करने का आदेश दिया था. खासतौर से इसके फ्रंट डिजाइन को लेकर. अथॉरिटी के आदेश के बाद कंपनी ने रॉक्सर के डिजाइन से वर्टिकल ग्रिल स्लैट्स को हटा दिया था.

    Share:

    त्रिपुरा हिंसा को लेकर महाराष्‍ट्र के अमरावती में बवाल, पुलिस ने लगाया कर्फ्यू

    Sat Nov 13 , 2021
    मुंबई: पिछले महीने त्रिपुरा में हुई हिंसा (Tripura Violence) की आग अभी शांत होती दिखाई नहीं दे रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati), नांदेड़ (Nanded) और मालेगांव (Malegaon) में शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों (Muslim organizations) के विरोध प्रदर्शन के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved