• img-fluid

    भारत में इस दिन लॉन्‍च हो सकती है Mahindra की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 675 km

  • February 08, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। पिछले महीने XUV400 EV को लॉन्च करने के बाद, आखिरकार Mahindra अब भारत में अपनी भविष्य की इलेक्ट्रिक SUVs की रेंज पेश करने वाली है। कंपनी ने नई BE इलेक्ट्रिक कार लाइनअप के लॉन्च को टीज किया है। पहली बार इस सीरीज को यूके स्थित M.A.D.E (महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप) मुख्यालय में दिखाया गया था। Mahindra की BE रेंज भी कंपनी की XUV.e रेंज के समान INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी का कहना है कि INGLO का मतलब दिल से IN-Dian और मानकों से GLO-BAL है।


    Mahindra India ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आधिकारिक टीजर शेयर किया है। इलेक्ट्रिक एसयूवी की BE रेंज 10 फरवरी, 2023 को हैदराबाद में महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी। जैसा की हमने बताया, सबसे पहले Mahindra ने अपनी BE लाइनअप की कई SUVs को अपने यूके स्थित M.A.D.E मुख्यालय में पेश किया था। इस रेंज में BE.05, BE.07 और BE.09 शामिल हैं।

    Mahindra की BE रेंज INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जो फॉक्सवैगन (Volkswagen) के MEB प्लेटफॉर्म का एक वर्जन है, जिसका इस्तेमाल कुछ फोर्ड वाहनों पर भी किया जा रहा है। यह प्लेटफॉर्म Audi Q4 e-tron और Q5 e-tron में मिलता है।

    Rushlane के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म पर बैटरी की क्षमता 60 kWh से 80 kWh के बीच होगी। RWD सेटअप में 170 kW (228 bhp) और AWD सेटअप में 250 kW (335 bhp) की सुविधा होगी। इसके अलावा, रिपोर्ट में यूके की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि महिंद्रा का INGLO प्लेटफॉर्म भी रेंज टेस्टेड भी है, जिसके अनुसार, भारतीय टेस्ट साइकिल में रेंज लगभग 675 Km और WLTP साइकिल में 430 Km होगी। हालांकि, फिलहाल महिंद्रा ने इन अपकमिंग मॉडल्स के टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठाया है।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट 2012 के चावला सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में फिर से विचार करने को तैयार

    Wed Feb 8 , 2023
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को 2012 के चावला सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में (In 2012 Chawla Gangrape and Murder Case) पुनर्विचार करने के लिए (To Reconsider) तीन सदस्यीय पीठ (Three Member Bench) गठित करने पर (On Setting up) सहमति जताई (Agreed) । दरअसल, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved