डेस्क: देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता महिंद्रा की ओर से पिछले साल लॉन्च किए गए लाइनअप की सबसे किफायती मॉडल XUV 3XO ने बिक्री के जरिए चौंका दिया है. महिंद्रा XUV 3XO को XUV300 के फेसलिफ्ट मॉडल के रूप में अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया था. बीते महीने मार्च में इस SUV को 7,055 लोगों ने खरीदा है.
यह बिक्री बीते साल मार्च के मुकाबले 240 फीसदी ज्यादा है. तब इसे सिर्फ 2072 लोगों ने ही खरीदा था. XUV 3XO की बिक्री में सबसे बड़ा उछाल है. इतना ही नहीं फरवरी 2025 में भी इसे 7861 लोगों ने खरीदा था. साल दर साल की बिक्री में Mahindra XUV 3XO ने Tata Punch, Maruti Brezza, Tata Nexon जैसे कई पॉपुलर मॉडलों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, यूनिट बिक्री के मामले में यह मॉडल आगे हैं.
महिंद्रा XUV 3XO लोकप्रिय XUV300 का नया वर्जन है. यह डिजाइन सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में काफी अलग है. इसमें बोल्ड एक्सटीरियर लुक है जो ध्यान खींचता है. एक आधुनिक और हाई क्वालिटी वाला इंटीरियर है जो बहुत बड़ा है. यह अंदर से फीचर्स से भरी हुई है. यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो एक छोटी फैमिली SUV की तलाश में हैं.
महिंद्रा XUV 3XO की कीमत ₹7.99 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 15.56 लाख रु एक्स शोरूम तक जाती है. XUV 3XO 25 वेरिएंट में उपलब्ध है. XUV 3XO का बेस मॉडल MX1 है और टॉप मॉडल महिंद्रा XUV 3XO AX7 L Turbo AT है. महिंद्रा XUV 3XO में 1 डीजल इंजन और 1 पेट्रोल इंजन उपलब्ध है. डीजल इंजन 1498 सीसी का है जबकि पेट्रोल इंजन 1197 सीसी का है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved