मुंबई: महिंद्रा की एक्सयूवी सीरीज का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. XUV700 की कामयाबी के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही इस सीरीज की नई गाड़ी एक्सयूवी900 जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि नई XUV900 SUV लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त होगी. यह कूपे स्टाइल एसयूवी होगी. लुक के अलावा लग्जरी और सेफ्टी मामले में भी यह अन्य गाड़ियों से अलग होगी.
चर्चा है कि इस गाड़ी को डिजाइनर प्रताप बोस डिजाइन कर रहे हैं. Mahindra XUV900 coupe SUV पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश की जाएगी. एक वेरिएंट में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. पेट्रोल इंजन 185bhp तक की पावर जेनरेट करेगा. दूसरा वेरिएंट 2.2 लीटर 4 सिलिंडर mHawk डीजल इंजन के साथ आएगा. डीजल इंजन 210bhp तक की पावर जेनरेट करेगा.
Mahindra XUV900 के लुक और फीचर्स की बात करें तो यह एसयूवी एकदम कॉन्सेप्ट कार जैसी होगी. नई एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें लेटेस्ट फीचर्स से लैस बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
Mahindra XUV700 को पिछले साल में लॉन्च किया गया था. इस गाड़ी ने कम समय में ही बाजार में अच्छी पकड़ बनाई है. महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस 13.18 लाख से शुरू होकर 24.58 लाख तक जाती है. यह गाड़ी 23 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. महिंद्रा की यह एसयूवी कार 5-सीटर और 7-सीटर में उपलब्ध है. इसमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस गाड़ी में सात एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved