आधुनिक वर्तमान समय में आटोमोबाईल कंपनियां चार पाहिया वाहन में एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ लांच कर रही है । । अब Mahindra आटोमोबाईल कंपनी अगले साल नेक्स्ट जेनरेशन एक्सयूवी 500 एसयूवी (XUV500 SUV) को मार्केट में लॉन्च जल्द ही लां कर सकती है । हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा इस शानदार कार को लांच करने या डिजाइन की कोई जानकारी नही मिल पाई है । इस आकर्षक व दमदार कार को खास फीचर्स के साथ लांच किया जा सकता है ।
Mahindra XUV500 2021 संभावित कीमत
Mahindra XUV500 2021 कार की कीमत की बात करें तो ये 13 लाख रुपए की शुरूआती संभावित कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है । इसके साथ ही ऑल वील ड्राइव डीजल टॉप-एंड ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत लगभग 22 लाख रु हो सकती है, फिलहाल कंपनी की ओर से कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी नही मिल पाई है ।
कैसा होगा लुक :
रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra XUV500 को कई आकर्षक व शानदार फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है । इसके लुक के बारे में बात करें तो कार की एक वीडियो हाल में एक निजी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। हालांकि वीडियो में कैमोफ्लाज रैपिंग के बावजूद महिंद्रा की इस जबरदस्त कार के अपग्रेडेड वेरियंट की हल्की झलक देखने को मिलती है। कार में एक्सयूवी 500 2021 के एलईडी हेडलेंप्स और महिंद्रा की 7 स्लैट ग्रिल का बेहतरीन लुक देखा जा सकता है।
Mahindra XUV500 की खासियत :
एसयूवी को लेकर जारी रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार में डोर हैंडल्स का लेटेस्ट फीचर देखने को मिल सकता है। डोर हैंडल्स अब तक किसी भारतीय कार में नहीं देखा गया है ऐसे में ये फीचर इस कार को कई मायनों में बाकी कार से अलग बना देता है। कार में कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इन फिचर्स में पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल टचस्क्रीन समेत कई अन्य फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
स्पाई शॉट्स में देखने को मिला नया लुक
हाल ही में सामने आए स्पाई शॉट्स में देखने को मिला कि Mahindra XUV500 2021 में कंपनी नए लुक के साथ एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, नए एलॉय वील्ज रेल ऑफर करने जा रही है। महिंद्रा ने इससे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में नए पेट्रोल और डीजल इंजन को लॉन्च किया था। ऐसे में अब उम्मीद है कि एक्सयूवी 500 2021 इस नए इंजन के साथ मार्केट में आ सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved