सुरक्षा के मामले में भारत की कुछ ही एसयूवीज हैं जो ग्राहकों की सुरक्षा की गारंटी देती हैं। इन्हीं में से एक एसयूवी है Mahindra XUV300 जिसे ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग मिल चुकी है। जिससे होता है कि खतरनाक एक्सीडेंट्स के दौरान भी ये एसयूवी इसमें बैठे हुए ड्राइवर और पैसेंजर की जान बचाने का काम करती है। हालांकि कई बार ये एसयूवीज खरीदना मुश्किल हो जाता है और ये आपके बजट से बाहर निकल जाती हैं। अगर आप के साथ भी ये दिक्कत आ रही है तो आज हम आपको महिंद्रा एक्सयूवी 300 के सबसे सस्ते मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये है बेस मॉडल
अगर आप Mahindra XUV300 का बेस मॉडल मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको W4 वेरिएंट खरीदना पड़ेगा। इस मॉडल को आप सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को 7,95,963 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद अदा करनी पड़ती है। इस मॉडल में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं जिनमें बेसिक फीचर्स की बात करें तो ऑल 4 डिस्क ब्रेक्स, स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम के साथ ऑल 4 पावर विंडो सेटअप भी मिलता है। ये फीचर्स आम तौर पर कारों के बेस मॉडल में नहीं ऑफर किए जाते हैं क्योंकि इनसे कार की कॉस्ट काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
इंजन और पावर:
इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्राहकों को 1197cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि 5000 Rpm पर 108.59 HP की पावर और 2000-3500 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। ये एक 2 व्हील ड्राइव 5 सीटर कार है जिसमें आपकी छोटी फैमिली आसानी से बैठ सकती है।
फीचर्स:
अगर फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड HVAC, सेन्ट्रल लॉकिंग, 17.78 cm टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, मोनोक्रोम इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, Bluesense ऐप, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, टायर पोजीशन डिस्प्ले, फ्रंट और रियर पावर विंडो,हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, 4 स्पीकर्स, सेंटर रूफ लैम्प, 12V एक्सेसरी सॉकेट, पैडेड फ्रंट आर्मरेस्ट विद स्टोरेज, बॉटल होल्डर (ऑल डोर्स), एक्सटेंडेड पावर विंडो ऑपरेशन्स, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट्स, टच लेन चेंज इंडिकेटर और स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved