img-fluid

महिंद्रा लाएगी एक और नई इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग हुई शुरू

May 24, 2023

नई दिल्ली: महिंद्रा का इलेक्ट्रिक कारों में इंटरेस्ट किसी से छिपा नहीं है. हाल ही में कंपनी ने 10 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है. ऑल-न्यू BE सीरीज और XUV बेस्ड इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा. इंडियन ऑटो कंपनी ने पिछले साल यूके में पांच इलेक्ट्रिक कार पेश की थी. इनमें से तीन “बोर्न इलेक्ट्रिक” और दो XUV का इलेक्ट्रिक वर्जन थी. कंपनी सबसे पहले XUV e.8 या कहें कि XUV800 को पेश करेगी, जो XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन. हाल ही में इसी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

महिंद्रा XUV700 के इलेक्ट्रिक वर्जन को साटन कॉपर शेड के साथ देखा गया है. ऑटो कंपनी इस कलर का इस्तेमाल XUV बेस्ड इलेक्ट्रिक कारों के लिए करती है. इससे पहले XUV.e8 प्रोटोटाइप पर एक्सेंट कलर के रूप में इसी तरह के शेड का इस्तेमाल किया गया था. इसे पिछले साल यूके में शोकेस किया गया था.

Mahindra XUV700 EV: डुअल की जगह ट्रिपल डिस्प्ले

XUV700 के पेट्रोल-डीजल वर्जन और इलेक्ट्रिक वर्जन के बीच कुछ बदलाव नजर आते हैं. ये बदलाव वैसे ही होंगे जैसे हम XUV300 और XUV400 के बीच देखते हैं.


इंटीरियर में मौजूदा XUV700 में डुअल डिस्प्ले सेटअप की जगह अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप देखने को मिल सकता है.

ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप को सबसे पहले XUV.e8 के प्रोटोटाइप में पेश किया गया था. इनमें से एक डिस्प्ले ड्राइवर का इंस्ट्रूमेंटेशन होगा, जबकि दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम और तीसरा आगे के पैसेंजर के लिए होगा.

INGLO प्लेटफॉर्म पर बनेंगी इलेक्ट्रिक SUV

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार को INGLO प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा. ये एक नया इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म है. महिंद्रा ने कहा कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60kWh और 80kWh तक के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा.

INGLO प्लेटफॉर्म के लिए महिंद्रा ने यूरोपियन ऑटो मैन्यूफैक्चरर कंपनी फॉक्सवैगन के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के साथ महिंद्रा प्लेटफॉर्म पर 10 लाख गाड़ियों का प्रोडक्शन करेगी.

टाटा को मिलेगी टक्कर

इंडिया में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है. फिलहाल इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स 75 फीसदी मार्केट शेयर के साथ नंबर एक कंपनी है. हालांकि, महिंद्रा ने XUV400 EV लॉन्च करके टाटा को टक्कर देना शुरू कर दिया है. XUV.e8 या XUV800 को अगले साल लगभग 35 लाख रुपए की एक्स-शोरू कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.

Share:

उद्धव ठाकरे और संजय राउत से मुलाकात की अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने

Wed May 24 , 2023
मुंबई । दिल्ली के सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पंजाब के सीएम (Punjab CM) भगवंत मान (Bhagwant Mann) और अन्य आप नेताओं (Other AAP Leaders) राघव चड्डा व संजय सिंह (Raghav Chadda and Sanjay Singh) ने मुंबई में (In Mumbai) महाराष्ट्र के पूर्व सीएम (Former CM of Maharashtra) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved