• img-fluid

    Mahindra लॉन्च करने वाली नई इलेक्ट्रिक SUV, इस महीने होंगे ये लॉन्च

  • November 10, 2024

    डेस्क: फेस्टिव सीजन बीतने के बाद भी ऑटो सेक्टर (Auto Sector) नई लॉन्च (Launched) करता जा रहा है. अब इस महीने के मिड में महिंद्रा, केटीएम और मर्सिडीज जैसी कंपनी अपनी नई एसयूवी (SUV) और बाइक (Bike) लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. महिंद्रा (Mahindra) इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है जो मारुति, हुंडई और टाटा की इलेक्ट्रिक (Electric) गाड़ियों को टक्कर देगी. वहीं केटीएम नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने वाली है.

    मर्सिडीज बेंज, 12 नवंबर को नई एएमजी सी 63 लॉन्च करने वाली है. इस मॉडल से वी8 इंजन को हटा दिया गया है और एक प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप दिया गया है जिसमें 2 लीटर का चार सिलेंडर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन और रियर- माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है. अकेला पेट्रोल इंजन ही 475 एचपी की ताकत देता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 203 एचपी पावर पैदा करती है, जिससे कुल पावर आउटपुट 680 एचपी तक पहुंच जाता है. इसमें 9-स्पीड मल्टी-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव है. यह कार 6.1 किलोवॉट बैटरी पैक की मदद से केवल इलेक्ट्रिक एडवेंचर पावर पर 13 किमी तक चल सकती है. सी-क्लास की तुलना में अधिक स्पोर्टी दिखती है, जिसमें एएमजी ग्रिल और नया फ्रंट बम्पर है.


    नई बीई 6ई को महिंद्रा की एक्सयूवी 400 से ऊपर प्लेस किया जाएगा. टाटा कर्व ईवी और जल्द आने वाली हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से मुकाबला करने के लिहाज से महिंद्रा ने इसे तैयार किया है. बीई 6ई का कॉन्सेप्ट संस्करण 4,370 एमएम लंबा, 1,900 एमएम चौड़ा और 1,635 एमएम ऊंचा था और इसका व्हीलबेस 2,775 एमएम था. प्रोडक्शन मॉडल भी इन्हीं आयामों के साथ आ सकता है, जिससे यह मारुति के आगामी ईवीएक्स जितनी बड़ी होगी. इसका इंटीरियर 2022 में पेश किए गए कॉन्सेप्ट के समान ही होगा, जिसमें एक ट्विन-स्क्रीन सेटअप, डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल तक फैला रैपराउंड डिजाइन एलिमेंट है.

    केटीएम 390 एडवेंचर भारत में सबसे लोकप्रिय एडवेंचर टूरिंग बाइक्स में से है और इसकी नए जेनरेशन भारतीय लॉन्च डेट 14 नवंबर तय हुई है. नई 390 एडवेंचर आर मौजूदा मॉडल से बहुत अलग दिखती है. यह पहले से कहीं अधिक स्लिम और स्टाइलिश है. इसकी डिजाइन केटीएम की डकार रैली एंडुरो मशीन, 890 एडवेंचर से प्रेरित है. इस मोटरसाइकिल में एक नया वर्टिकली स्टैक्ड स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप है और हेडलैम्प क्लस्टर को घेरने वाले पॉलीगॉनल डीआरएल इसे अनोखी पहचान देते हैं.

    Share:

    दिल्ली में प्रदूषित हवा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं; इस बार ठंड भी देर से आने के आसार

    Sun Nov 10 , 2024
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi)के लोगों को अगले छह दिन तक प्रदूषित हवा (Polluted air)से राहत मिलने की उम्मीद(Hope to get relief) नहीं है। शनिवार को लगातार 11वें दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Average Air Quality Index)300 के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा। यहां की हवा में प्रदूषक कणों का स्तर ढाई गुना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved