नई दिल्ली: महिंद्रा थार 5-डोर मॉडल अपने टेस्टिंग फेज में है. इसे कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है. हालांकि इस ऑफ-रोडर SUV की ऑफिशियल लॉन्च डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये SUV 2024 के मिड तक लॉन्च की जा सकती है. माना जा रहा है कि नई थार को किसी और नाम से लॉन्च किया जाएगा. दरअसल महिंद्रा ने 7 नए नामों के लिए ट्रेडमार्क दाखिल किया है, जिनमें- थार अरमाडा, रॉक्स, रेक्स, Centurion, Savannah, ग्लैडियस और कल्ट शामिल हैं.
उम्मीद है कि महिंद्रा थार का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन इन 7 में से किसी एक नाम के साथ आएगा. इससे पहले लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक नई वाली महिंद्रा थार के डिजाइन में कई बदलाव किए जाएंगे. पहले से मौजूद 3-डोर मॉडल के मुकाबले ये SUV काफी अलग होगी.
5-डोर थार में नए तरह का फ्रंट ग्रिल, नए प्रोजेक्टर हेडलैंप, अपडेटेड LED DRL के साथ आएगी, जो कि इलेक्ट्रिक थार के कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलते-जुलते हो सकते हैं. इसे अगस्त में साउथ अफ्रीका में शोकेस किया गया था. कुल मिलाकर नई वाली थार मौजूदा मॉडल से काफी बड़ी और बेहतर डिजाइन के साथ आएगी. इसमें नए स्टाइल क अलॉय व्हील, एडिशनल डोर्स, पिछले दरवाजे पर पिलर माउंट हैंडल और पीछे की तरफ नए डिजाइन के LED टेललैम्प्स के साथ आएगी.
नई वाली थार के इंटीरियर की डिटेल्स अब तक सामने नहीं आई हैं. हालांकि उम्मीद है कि एसयूवी में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बेहतर यूजर इंटरफेस दिया जाएगा. इसके अलावा ये कार नए फ्रंट आर्मरेस्ट, सनरूफ, नए डिजाइन का सेंटर कंसोल और रियर पार्किंग कैमरा, बड़े केबिन स्पेस के साथ आ सकती है.
माना जा रहा है कि थार 5-डोर में दो इंजनों का ऑप्शन मिलेगा. इनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ ट्रांसमिशन हैंडल करने के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved