• img-fluid

    नए लुक में आई महिंद्रा स्कॉर्पियो N, और धांसू हुआ लुक, यहां जानें पूरी डिटेल

  • November 14, 2022

    नई दिल्ली: भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो N मौजूदा दौर की सबसे पॉपुलर कारों में शुमार की जाती है. इस कार की लोकप्रियता का आलम यह रहा है कि बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे में इस कार की 1 लाख यूनिट्स बुक हो गईं. इसके बाद भी कार की अच्छी डिमांड भारतीय बाजार में बनी हुई है.

    स्कॉर्पियो नेमप्लेट भारत में बेहद लोकप्रिय है. यहां हमने आपको इसके टॉप-स्पेक Z8 L ट्रिम में डुअल-टोन रेड और ब्लैक पेंटेड स्कॉर्पियो N की तस्वीरें दिखाई हैं, जिसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया गया है. शानदार लुक वाली इस SUV ने बहुत कम समय बढ़िया कस्टमर बेस तैयार किया है.

    पीपीएफ (पेंट प्रोटेक्शन फिल्म) में बोनट, फ्रंट बम्पर, आउटसाइड रियर व्यू मिरर, स्कफ बोर्ड और डोर हैंडल कप किए गए हैं और बॉडी की बाकी सतह पर ग्राफीन कोटिंग देखी जा सकती है. अलॉय व्हील्स के पहिये ड्यूल टोन आउटर फिनिश से अच्छी तरह मेल खाते हैं और पहले से मौजूद क्रोम वाली विंडो लाइनें प्रीमियम लुक देती हैं.


    नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 4,662 मिमी लंबा, 1,917 मिमी चौड़ा है और 2,750 मिमी की व्हीलबेस लंबाई के साथ 1,857 सेमी लंबा है. यह एक नए लैडर फ्रेम चेसिस से जुड़ा है और इसमें 57 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है. इसे डैज़लिंग सिल्वर, डीप फ़ॉरेस्ट, ग्रैंड कैन्यन, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक, रेड रेज और रॉयल गोल्ड जैसे कलर ऑप्शन में सेल किया जाता है. पहला 175 bhp और 400 Nm तक का अधिकतम पावर आउटपुट विकसित करता है जबकि बाद वाला 203 bhp और 380 Nm तक डिलिवर करता है. ट्रांसमिशन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट हैं.

    Share:

    एक्ट्रेस Kalyani jadhav का निधन, डंपर की चपेट में आने से हुई मौत

    Mon Nov 14 , 2022
    मुंबई: इस साल हमने भारतीय इंडस्ट्री के कई स्टार्स को खोया है जिनमें से कुछ की मौत आक्समात हुई है तो कुछ ने आत्महत्या को गले लगाया है. इसी बीच सिनेमा से एक जुड़ी एक दुखद खबर आई है. हाल ही में अभिनेत्री कल्याणी कुराले जाधव (Kalyani Kurale Jadhav) की मौत हुई है जो मराठी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved