नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों में पदक विजेताओं के लिए एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने पुरस्कारों की बौछार कर दी तो वहीं कई संगठनों ने भी एथलीटों के लिए इनामों की घोषणा की है। टाटा मोटर्स, महिंद्रा, रेनॉल्ट और एमजी मोटर जैसे वाहन निर्माता एथलीटों को पुरस्कार और मान्यता के साथ सम्मानित करने में सबसे आगे रहे हैं। वहीं अब आनन्द महिन्द्रा ने की थी स्पेशल XUV700 देने की घोषणाप्रताप बोस ने डिजाइन की है अब कंपनी ने उनके लिए स्पेशल XUV700 Javelin Edition तैयार की है जो कई अन्य खिलाड़ियों को दी जाएगी।
बता दें कि घरेलू वाहन निर्माता ने हाल ही में ‘Javelin’ नाम का ट्रेडमार्क कराया है और महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने विशेष संस्करण XUV700 कार की आधिकारिक नेमप्लेट की घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। आनन्द महिन्द्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ओलंपिक और पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले एथलीट्स को कंपनी ये स्पेशल XUV700 Javelin Edition गिफ्ट करेगी।
विदित हो कि आनन्द्र महिन्द्रा Mahindra & Mahindra)पहले ही नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को स्पेशल XUV700 देने की घोषणा कर चुके हैं।
Absolutely @anandmahindra Would be a privilege! https://t.co/wBMRsYckfQ
— Pratap Bose (@BosePratap) August 30, 2021
ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों और अलग-अलग कंपनियों ने उपहारों की सौगात दी है. इस कड़ी में Tata Motors ने थोड़ी अलग राह पकड़ते हुए ऐसे 24 एथलीट को Golden Altroz एसयूवी XUV700 की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 11.99 लाख से शुरू होती है, जो सितंबर के आखिर तक लॉन्च होनी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved