• img-fluid

    Mahindra KUV100 Electric कार भारत में जल्‍द देगी दस्‍तक, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

    May 17, 2022

    नई दिल्ली। भारत (India) में इस साल इलेक्ट्रिक कारों की फौज सी आ रही है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स के साथ ही महिंद्रा भी धमाल मचाने की तैयारी में है। आगामी जुलाई में महिंद्रा की 3 इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठने वाला है। इसके साथ ही आने वाले समय में महिंद्रा एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) केयूवी100 इलेक्ट्रिक भी लॉन्च कर सकती है, जिसे साल 2022 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। लंबे समय से ईकेयूवी100 के साथ ही एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) लॉन्च का लोगों को इंतजार है। आइए, आपको आज महिंद्रा मोटर्स की भारत में एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार Mahindra KUV100 Electric के लुक और फीचर्स के साथ ही संभावित कीमत और बैटरी रेंज के बारे में बताते हैं।


    10 लाख से सस्ती इलेक्ट्रिक कार
    भारत में फिलहाल जो भी इलेक्ट्रिक कारें हैं, वे 10 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज के साथ है। ऐसे में महिंद्रा इस साल सस्ती इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक पर दांव चलने की तैयारी में है। Mahindra eKUV100 का मुकाबला Tata Tigor EV से होगा। हालांकि, माना जा रहा है कि महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार को 10 लाख रुपये तक कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। केयूवी100 में 15.9kWh का बैटरी पैक लगा होगा, जो कि 54 bhp (40kW) तक की पावर और 120 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra eKUV100 को सिंगल चार्ज में150 किलोमीटर तक आसानी से चला सकेंगे।

    देखने में कैसी और फीचर्स?
    महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Mahindra eKUV100 के लुक और फीचर्स की बात करें तो यह कार अपने पेट्रोल वेरिएंट से काफी मिलती-जुलती होगी। हालांकि, इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें एंट्री लेवल कारों की सभी जरूरी स्टैंडर्ड और सेफ्टी से जुड़ीं खूबियां देखने को मिलेंगी। महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक के बारे में एक और जो खास बात यह सामने आ रही है, वो ये हैं कि इसे आप घर में भी रेगुलर एसी चार्जर से भी 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। आने वाले समय में महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी केयूवी100 इलेक्ट्रिक लॉन्च को लेकर ऑफिशियल डिटेल साझा कर सकती है।

    Share:

    Hyundai Santro हुई बंद, कंपनी को इस वजह से बंद करना पड़ा प्रोडक्शन

    Tue May 17 , 2022
    नई दिल्ली। हुंडई मोटर (Hyundai Motor) को भारत में एक मजबूत पहचान दिलाने वाली कार Santro हैचबैक को कंपनी ने बंद करने का फैसला किया है। गाड़ियों की कीमतों में लगातार वृद्धि और एंट्री सेग्मेंट कार खरीदारों की मांग में कमी के साथ, हुंडई मोटर इंडिया को इस हैचबैक को बंद करने के लिए मजबूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved