• img-fluid

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मरांजो को बीएस-6 संस्करण में लॉन्च किया

  • August 26, 2020

    नई दिल्ली/मुंबई। देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने बीएस-6 फॉर्म में मराजो को दिल्ली मुंबई सहित अन्य महानगरों लॉन्च किया है।

    महिंद्रा मराजो बीएस-6 की कीमत 11.25 रुपये से – 13.51 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी है। महिंद्रा डीलरशिप अब ग्राहकों को मराजो बीएस-6 को ऑनलाइन या इसके अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक करने के लिए आमंत्रित कर रही है।

    कंपनी ने कहा कि महिंद्रा मराजो बीएस-6 में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन है। यह एक 121एचपी की शक्ति और 300 एनएम का टर्क बनाता है। इसे चिकने-शिफ्टिंग 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में जोड़ा गया है।

    कंपनी ने दावा किया है कि इसका माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर के बराबर होगा। मराजो दिखने में बीएस-4 मॉडल की तरह ही है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई समान हैं -क्रमशः 4,585×1,866×1,774 मिमी। 2,760 मिमी का व्हीलबेस भी समान है।

    कंपनी ने कहा कि मराजो का बीएस-4 इंजन काफी चिकना था और हम बीएस-6 से थोड़ा बेहतर शोधन की उम्मीद करते हैं। ग्लोबल एनसीएपी द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में मारज़ो ने 4-स्टार रेटिंग दी। कार की मानक वारंटी अब पांच साल या एक लाख किलोमीटर है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जानिए कौन है 67 साल के दाऊद की 27 साल छोटी गर्लफ्रेंड

    Wed Aug 26 , 2020
    नई दिल्ली। कीच ही दिनों पहले पकिस्तान ने कबूल किया था अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है जिससे वह कुछ ही घंटो में पलट गया। इसी दौरान दुनिया को दाऊद की नई गर्लफ्रेंड का नाम पता चला है। बताया जा रहा है कि वो एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है जिसे लोग ‘गैंगस्टर गुड़िया’ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved