नई दिल्ली/मुंबई। देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने बीएस-6 फॉर्म में मराजो को दिल्ली मुंबई सहित अन्य महानगरों लॉन्च किया है।
महिंद्रा मराजो बीएस-6 की कीमत 11.25 रुपये से – 13.51 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी है। महिंद्रा डीलरशिप अब ग्राहकों को मराजो बीएस-6 को ऑनलाइन या इसके अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक करने के लिए आमंत्रित कर रही है।
कंपनी ने कहा कि महिंद्रा मराजो बीएस-6 में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन है। यह एक 121एचपी की शक्ति और 300 एनएम का टर्क बनाता है। इसे चिकने-शिफ्टिंग 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में जोड़ा गया है।
कंपनी ने दावा किया है कि इसका माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर के बराबर होगा। मराजो दिखने में बीएस-4 मॉडल की तरह ही है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई समान हैं -क्रमशः 4,585×1,866×1,774 मिमी। 2,760 मिमी का व्हीलबेस भी समान है।
कंपनी ने कहा कि मराजो का बीएस-4 इंजन काफी चिकना था और हम बीएस-6 से थोड़ा बेहतर शोधन की उम्मीद करते हैं। ग्लोबल एनसीएपी द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में मारज़ो ने 4-स्टार रेटिंग दी। कार की मानक वारंटी अब पांच साल या एक लाख किलोमीटर है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved