img-fluid

बालिका वधु में आनंदी की सौतन बनी थीं Mahima Makwana, अब सलमान खान की इस फिल्म से किया डेब्यू

November 27, 2021

डेस्क। सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ 26 नवंबर को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा बिल्कुल हटके अंदाज में हैं। जहां सलमान एक सरदार पुलिस अधिकारी के किरदार में है तो वहीं आयुष शर्मा गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आयुष ने फिल्म में अभिनेत्री महिमा मकवाना संग रोमांस किया है।

महिमा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने पहली बार कैमरा फेस किया है। आपको शायद याद ना हो लेकिन कई साल पहले आप महिमा मकवाना को पर्दे पर अभिनय करते देख चुके हैं। अगर याद ना आ रहो तो आपको बता दें कि महिमा टीवी के मशहूर सीरियल बालिका वधु में नजर आ चुकी हैं जिसमें अविका गौर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

साल 2009 में महिमा ने गौरी सिंह के बचपन का किरदार निभाया था जिसे बाद में अंजुम फारुकी और देबोलीना चटर्जी ने निभाया था। इसके अलावा वह टीवी के कई मशहूर शो में बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने शो ‘मोहे रंग दे’ से टीवी पर अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद ‘मिले जब हम तुम’, ‘आहट’, ‘दिल की बातें दिल ही जानें’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘रिश्तों का चक्रव्यू’ जैसे कई सीरियल में वह मुख्य और सहायक भूमिका में नजर आईं।


हालांकि टीवी पर उन्होंने बतौर लीड शो ‘सपने सुहाने लड़कपन’ में नजर आई थीं। इसमें महिमा के किरदार को काफी पसंद किया गया था। गौरतलब है कि शो शुभारम्भ का प्रमोशन करने के लिए महिमा बिग बॉस 13 में भी नजर आईं थीं। इसके बाद सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म में हीरोइन का रोल दे दिया।

महिमा ने बॉलीवुड में पहली बार डेब्यू किया है लेकिन इससे पहले वह तेलुगु फिल्मों में कदम रख चुकी है। साल 2017 में उन्होंने ‘वेंकटपुरम’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद मोसागल्लू ने भी महिमा ने एक किरदार निभाया था। वह रंगबाज के दूसरे सीजन और फ्लेश वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

महिमा, आयुष और सलमान खान की फिल्म को पहले दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म को पसंद भी किया जा रहा है लेकिन फिल्म हिट है या फ्लॉप यह आने वाले कुछ दिनों में पता चलेगा।फिलहाल महिमा का शानदार डेब्यू हो चुका है और लोगों को उनकी अदायगी पसंद भी आ रही है।

Share:

ज्योतिषी के घर डकैती डालने वाला कोई ठेलेवाला तो कोई मजदूर

Sat Nov 27 , 2021
प्रमुख आरोपी फईम पैसे का लालच देकर लेकर आया था इंदौर।ज्योतिषी (Astrologer) के घर हुई डेढ़ लाख की डकैती के मामले में पुलिस (Police) ने बदमाशों को मकान देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया, जबकि जांच में पता चला है कि गिरोह के ज्यादातर बदमाश छोटे-मोटे काम करने वाले हैं। कोई ठेला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved