• img-fluid

    अपना चेहरा देखकर डर गई थीं Mahima Chaudhry

  • September 10, 2023

    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने सालों बाद अपने उस दर्द को फिर से बयां किया, जिसने उनका करियर तबाह कर दिया था। एक हादसे (Horrific Accident) ने उनके जीवन को पूरी तरह बदल कर रख दिया। आलम ये था कि जब वह खुद को आइने के सामने देखतीं तो अपनी ही सूरत देखने के बाद बुरी तरह डर जाती थीं। साल 1997 में फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. बड़े पर्दे पर वो अपनी अदाकारी से लोगों तो दीवाना कर रही थीं, लेकिन एक हादसे ने उन्हें कभी न भूलने वाले गम दे दिए।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Mahimachaudhry (@mahimachaudhry1)


    दिल क्या करे की शूटिंग पर जाने के दौरान हुआ हादसा
    महिमा उन दिनों फिल्म ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग कर रही थीं. एक रोज सेट पर वो खुद कार चला कर जा रही थीं। इस बीच सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार पर टक्कर मार दी। इस हादसे में महिमा बुरी तरह से घायल हो गईं और लगभग 67 कांच के टुकड़े उनके चेहरे में फंस गए।



    चेहरा हो गया था बुरी तरह खराब
    इस हादसे के बाद महिमा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस हादसे के बाद उनकी सर्जरी हुई थी। जिसमें 67 कांच के टुकड़े उनके चेहरे से निकाले गए थे। एक्ट्रेस ने बताया था, ‘मुझे लगा कि मैं मर रही हूं, कोई मुझे अस्पताल ले जाने वाला नहीं था. अस्पताल पहुंचने के बहुत समय बाद मेरी मम्मी और अजय देवगन वहां पहुंचे।


    अपना चेहरा देखकर डर गई थीं महिमा चौधरी
    महिमा ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया था। ‘ऑपरेशन के बाद जब मैंने अपना चेहरा आइने में देखा और बुरी तरह से डर गई। मेरी सर्जरी हुई और चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले गए। मेरी फिल्म ‘दिल क्या करे’ के प्रोड्यूसर अजय और काजोल ने पूरी कोशिश की, कि मेरे इस एक्सीडेंट के बारे में किसी को पता न चल सके, क्योंकि उस समय ये बात मेरा पूरा करियर बर्बाद कर सकती थी. उन्होंने पूरी कोशिश की कि मुझे बेहतरीन इलाज मिले।

    Share:

    IND vs PAK: भारत के खिलाफ पांच साल बाद वनडे खेलेगा यह पाकिस्तानी ऑलराउंडर, बाबर आजम ने प्लेइंग-11 का किया एलान

    Sun Sep 10 , 2023
    कोलंबो। एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत का मुकाबला रविवार (10 सितंबर) को पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मुकाबला होगा। ग्रुप दौर में दो सितंबर को खेला गया मैच बारिश के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved