img-fluid

Mahima Chaudhry MP के मंत्री की स्टाइल से भी हैं प्रभावित

September 10, 2023

मुंबई (Mumbai)। महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) फिल्मी दुनिया में बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन वह काफी पॉपुलर हैं। चुनावी प्रचार में भी वह अक्सर नजर आती रही हैं. वह कभी बीजेपी के लिए प्रचार करती दिखाई दीं तो कभी कांग्रेस उम्मीदवार के साथ! यही कारण है कि मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा जनता की समस्याओं को मौके पर निपटाने की कार्य़शैली देखकर फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) काफी प्रभावित हुईं। महिमा चौधरी ने देखा कि किस तरह मंत्री विश्वास सारंग जनता से रूबरू होते हैं, कैसे उनकी समस्याओं पर काम होता है।

बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी भोपाल की नरेला से बीजेपी विधायक और शिवराज सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के सरकारी बंगले पर पहुंचीं थी, यहां उन्होंने मंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे लोगों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने देखा कि आमतौर पर लोग यहां किस तरह की शिकायतें लेकर पहुंचते हैं और उनका निराकरण कैसे होता है।

इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने बताया था कि अभिनेत्री महिमा चौधरी मेरी परिचित हैं। इस दौरान जब लोग अपनी समस्याएं लेकर यहां पहुंचे तो वे भी लोगों से मिलीं थी। फिल्म अभिनेत्री महिला चौधरी ने भी कहा “कोई भी मंत्री हो, उनके पास कई काम होते हैं। यहां मैंने देखा कि यहां बहुत ऑर्गेनाइज्ड तरीके से लोगों की शिकायतों पर काम होता है। मैं यह देखकर बहुत खुश हूं। यह बहुत मेहनत का काम है और इसके लिए जनप्रतिनिधियों के लिए बहुत समय देना होता है।


चुनाव प्रचार में दिखती हैं महिमा चौधरी
बता दें कि महिमा चौधरी फिल्मी दुनिया में बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन वह काफी पॉपुलर हैं. चुनावी प्रचार में भी वह अक्सर नजर आती रही हैं. वह कभी बीजेपी के लिए प्रचार करती दिखाई दीं तो कभी कांग्रेस उम्मीदवार के साथ. महिमा चौधरी फिल्म परदेस से रातोंरात सुपरस्टार बनकर उभरी थीं. फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय की शानदार छाप छोड़ी थी. फिलहाल वे फिल्मी दुनिया से दूर हैं और घर गृहस्थी में व्यस्त हैं. वह कभी बीजेपी के लिए प्रचार करती हैं तो यूपी में कभी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए भी प्रचार करती दिखाई देती रही हैं।



बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने सालों बाद अपने उस दर्द को फिर से बयां किया, जिसने उनका करियर तबाह कर दिया था। एक हादसे (Horrific Accident) ने उनके जीवन को पूरी तरह बदल कर रख दिया। आलम ये था कि जब वह खुद को आइने के सामने देखतीं तो अपनी ही सूरत देखने के बाद बुरी तरह डर जाती थीं। साल 1997 में फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. बड़े पर्दे पर वो अपनी अदाकारी से लोगों तो दीवाना कर रही थीं, लेकिन एक हादसे ने उन्हें कभी न भूलने वाले गम दे दिए।

दिल क्या करे की शूटिंग पर जाने के दौरान हुआ हादसा
महिमा उन दिनों फिल्म ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग कर रही थीं. एक रोज सेट पर वो खुद कार चला कर जा रही थीं। इस बीच सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार पर टक्कर मार दी। इस हादसे में महिमा बुरी तरह से घायल हो गईं और लगभग 67 कांच के टुकड़े उनके चेहरे में फंस गए।

चेहरा हो गया था बुरी तरह खराब
इस हादसे के बाद महिमा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस हादसे के बाद उनकी सर्जरी हुई थी। जिसमें 67 कांच के टुकड़े उनके चेहरे से निकाले गए थे। एक्ट्रेस ने बताया था, ‘मुझे लगा कि मैं मर रही हूं, कोई मुझे अस्पताल ले जाने वाला नहीं था. अस्पताल पहुंचने के बहुत समय बाद मेरी मम्मी और अजय देवगन वहां पहुंचे।

Share:

प्रशांत भूषण की ओडिशा सरकार को चेतावनी, कहा- किसानों को जमीन वापस नहीं दी तो केस करेंगे

Sun Sep 10 , 2023
पुरी। सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख वकील और कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने शनिवार ओडिशा सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार शीर्ष अदालत के फैसले के बाद भी वेदांता विश्वविद्यालय की जमीन किसानों को वापस नहीं देती है तो उसके खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दायर करेंगे। दरअसल, भूषण शनिवार को सुप्रीम कोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved