img-fluid

Mahima Chaudhary ने विग और बाल्ड लुक पर शेयर किया स्ट्रॉन्ग मेसेज

June 13, 2022

अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) में अपना एक और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह कभी विग पहने नजर आ रही है तो कभी वह बिलकुल बाल्ड लुक में नजर आ रही है। हाल ही में फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) को लेकर एक खबर सामने आई थी कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसका खुलासा दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)


इस वीडियो में महिमा बाल्ड लुक में नजर आती हैं और फैंस को अपनी कैंसर की जर्नी के बारे में बताती हैं। वहीं अब महिमा में अपना एक और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह कभी विग पहने नजर आ रही है तो कभी वह बिलकुल बाल्ड लुक में नजर आ रही है। इस वीडियो में उनके साथ अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए महिमा चौधरी ने लिखा- ‘बाल्ड खूबसूरत है और ये है भी, पर कुछ लोगों ने मुझसे ये भी कहा कि विग भी कूल लगती है। इसलिये मैं जो चाहूं कैरी कर सकती हूं। यही नहीं, कई लोगों ने नेचुरल लुक वाली विग लाकर दी। मैंने वो विग लगाई, लेकिन किसी ने नोटिस तक नहीं किया अनुपम खेर और आप सभी ने मुझे बाल्ड लुक कैरी करने का हौसला दिया। आशा है कि मैं भी सभी को वही कॉन्फिडेंस दूं और ये साबित कर सकूं कि ये कितना कूल है।’



महिमा Mahima Chaudhary के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। महिमा चौधरी ने ऐसे मुश्किल दौर में हिम्मत और साहस का परिचय दिया है और एक मजबूत महिला बनकर दुनिया के सामने आई है।जिसकी वजह हर कोई उनकी सराहना कर रहा है। वर्कफ़्रंट की बात करें तो महिमा चौधरी जल्द ही अनुपम खेर की फिल्म ‘द सिग्नेचर’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। महिमा चौधरी ने इससे पहले अनुपम खेर के साथ फिल्म धड़कन, होप एंड अ लिटिल शुगर और चेस अ गेम प्लान आदि फिल्मों में साथ में स्क्रीन शेयर कर चुकी है।एजेंसी/हिस

Share:

14 जून से देहरादून में होगा सत्र, होमवर्क में जुटे सरकार के मंत्री

Mon Jun 13 , 2022
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) के मंगलवार 14 जून से (From Tuesday June 14) देहरादून में (In Dehradun) प्रारंभ होने जा रहे (Going to Start) बजट सत्र के लिए (For Budget Session) धामी सरकार (Dhami Govt.) के मंत्री (Ministers) इन दिनों होमवर्क में जुटे हुए हैं (Engaged in Homework) । सत्र के दौरान उठने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved