img-fluid

महिला किसान यूनियन आप और भाजपा का बहिष्कार करेगी जालंधर लोकसभा उपचुनाव में

May 02, 2023


जालंधर । संयुक्त किसान मोर्चा की घटक (Constituents of United Kisan Morcha) महिला किसान यूनियन (Mahila Kisan Union) जालंधर लोकसभा क्षेत्र में (In Jalandhar Loksabha) उपचुनाव के दौरान (During By-Election) आम आदमी पार्टी और भाजपा (AAP and BJP) का बहिष्कार करेगी (Will Boycott) । यूनियन ने कहा कि दोनों पार्टियां किसानों और मजदूरों के हितों की रक्षा करने में विफल रही हैं। दोनों पार्टियों ने किसानों के साथ कदम-कदम पर धोखा किया है और किसानों की मांगें मानने के बाद भी उन्हें लागू नहीं किया। इसलिए इस चुनाव में करारी हार देकर दोनों राजनीतिक दलों को सबक सिखाया जाना चाहिए।


महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष राजविंदर कौर राजू ने कहा कि ‘काले कृषि कानूनों’ को लागू करने के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दुनिया भाजपा और उसके नेताओं की दमनकारी नीतियों से अवगत है। किसानों की लिखित मांगों को स्वीकार करने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक उन्हें लागू नहीं किया है और सालभर के आंदोलन के दौरान मरने वाले लगभग 750 किसानों परिवार को कोई राहत नहीं दी है।

पूरा कृषक समुदाय और खेतिहर मजदूर कॉर्पोर्रेट समर्थक पार्टियों का विरोध कर रहे हैं। महिला किसान नेता ने पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नौसिखिया संगठन “शहीद भगत सिंह के नाम का उपयोग कर रहा है, लेकिन यह शहीद-ए-आजम की विचारधारा से बहुत दूर है।”

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के दौरान किसान संगठनों के साथ दर्जनों बैठकों में आश्वासन देने के बावजूद मुख्यमंत्री समेत विभिन्न मंत्रियों ने आज तक कोई बड़ी मांग पूरी नहीं की। किसान नेता ने घोषणा की कि महिला किसान यूनियन उपचुनाव के दौरान आप और भाजपा का बहिष्कार करेगी और सभी मतदाताओं से किसी अन्य पार्टी को वोट देने की अपील करेगी, ताकि इन दोनों पार्टियों को सबक सिखाया जा सके।

Share:

भारतीय मूल के Apple कर्मचारी पर लगा 138 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, 3 साल की हुई जेल

Tue May 2 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय मूल (Indian values) के एप्पल कर्मचारी धीरेंद्र प्रसाद (Apple employee Dhirendra Prasad) को अमेरिका (America) में तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है। उसे कंपनी से 1.7 (लगभग 138 करोड़ रुपये) करोड़ डॉलर की चोरी करने के आरोप में लगभग 1.9 (लगभग 138 करोड़ रुपये) करोड़ डॉलर का भुगतान करने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved