भोपाल। महिला कांग्रेस अब महिलाओं के बीच पकड़ बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित करने जा रही है। इसकी शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहीद दिवस से हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कांग्रेस मुख्यालय प्रांगण के समीप स्थिति इंदिरा की प्रतिमा का माल्यार्पण कर विभिन्न कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर महिला कांग्रेसने रक्त दान शिविर तथा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया। जायसवाल ने इंदिरा और सरदार वल्लभ भाई पटेल का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि देश में ऐसी महान विभूतियों के मार्गदर्शन पर चलने की आज हमें आवश्यकता है। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की कार्यालय प्रभारी प्रतिभा विक्टर समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहींं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved