img-fluid

दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

May 05, 2023

भोपाल। ग्वालियर के माधवगंज इलाके में महिला की दुष्कर्म कर हत्या के मामले में मप्र महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। ग्वालियर समेत मप्र के किसी भी जिले में महिलाएं, युवतियां सुरक्षित नहीं है। श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि अपराधियों का पुलिस और सत्ता पक्ष के नेताओं से गठजोड़ किसी से छुपा नहीं है।


पुलिस कर्मियों का पूरा समय सत्ता पक्ष के नेताओं की चाकरी में गुजरता है। इस नृशंस हत्या के विरोध में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल के नेतृत्व में ग्वालियर एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि पवार, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती मीनू पंवार ,श्रीमती गुंजा जाटव, श्रीमती यशोदा पांडे जिले के विभिन्न पदाधिकारी शामिल थीं।

Share:

जन-सहयोग से जल-प्रबंधन और भू-जल संवर्धन

Fri May 5 , 2023
अटल भू-जल योजना के बेहतर क्रियान्वयन की बैठक में बोले मंत्री सिलावट भोपाल। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में बैठक में 6 जिलों के 9 विकास खंड में भू-जल स्तर को बढ़ाने और पानी की मितव्ययता और बेहतर प्रबंधन के लिए कार्य-योजना पर चर्चा की गई। अटल भू-जल परियोजना में प्रदेश के कम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved