img-fluid

माहिका शर्मा ने खोजा अफगानिस्तान संकट से उबरने का रास्‍ता, Tweet कर बताया आइडिया

August 23, 2021


मुंबई ।
टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा (Mahika Sharma) ने अफगानिस्तान संकट (Afghanistan crisis) का समाधान खोज लिया है. उनके दिमाग में एक ऐसा आइडिया आया है, जिससे वह आफगामिस्तान में रह रहे लोगों की परेशानी एक मिनट में दूर कर सकती हैं. उन्होंने रविवार को ट्वीट (Tweet) कर कहा कि वो सभी तालिबानियों को राखी बांधेंगी ताकि वे महिलाओं (women) का सम्मान करना सीखें. वह सभी तालिबानियों को अपना भाई बनाना चाहती हैं. अभिनेत्री ने इस बात पर दुख जताया की तालिबान अफगानिस्तान में महिलाओं को प्रताड़ित कर रहा है.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माहिका शर्मा (Mahika Sharma) कहती हैं, “तालिबान को अपनी मां या बहनों से कभी प्यार नहीं मिला, इसलिए वे अपराधी बन गए हैं. उन्हें दंड या युद्ध से नहीं बदला जा सकता है. मैं उन्हें ‘राखी’ बांधूंगी और उनकी बहन बनूंगी. इसके बाद, मैं उन्हें महिलाओं का सम्मान करना सिखाउंगी. मुझे ऐसा लगता है कि मैं अफगान लोगों को तालिबान से बचा सकती हूं. मैंने सीखा है कि प्यार किसी को भी बदल सकता है और उन्हें सही रास्ते पर ला सकता है. हमारे इतिहास में कई कहानियों ने हमें सिखाया है कि कैसे प्यार ने डकैतों को भी बदल दिया और उन्हें अच्छा इंसान बना दिया. मैं अफगान महिलाओं के बारे में चिंतित हूं और उनके लोकतंत्र के लिए अपनी आवाज उठाना चाहती हूं. सभी को अफगान लोगों के लिए एकजुट होना चाहिए और उन्हें तालिबान शासन से बचाना चाहिए.”

माहिका शर्मा (Mahika Sharma) F.I.R और ‘रामायण’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं अफगानिस्तान की महिलाओं को बचाने आ रही हूं. मैं सभी तालिबानों को अपना भाई बनाऊंगी और रक्षाबंधन2021 पर उन्हें राखी बांधूंगी, फिर एक बहन के रूप में मैं उन्हें मार मार कर महिलाओं का सम्मान करना सिखाउंगी. उनके पास मां, बेटियां, बहन नहीं है इसलिए वे सभी अपराध करते हैं. मोदीजी मेरे विचार कैसे हैं?’

माहिका शर्मा (Mahika Sharma) का ट्वीट. साभार: माहिका शर्मा ट्विटर
आपको बाता दें कि, माहिका शर्मा के ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘शायद आपको मालूम नहीं है, वो रक्षाबंधन नहीं मनाते हैं. दूसरी बात बहन-भाई के पवित्र रिश्ते को भी नहीं मानते हैं. फिर भी जाना है तो जा कर देख लो.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सबको पता है ऐसा ट्वीट किस लिए किया है, तुमको वैसे भी कोई नहीं जानता था 1-2 दिन बाद फिर कोई नही जानेगा.’

Share:

अफगानिस्तान एयरफोर्स के पास थे 242 एयरक्राफ्ट, तालिबान के आते ही गायब हो गए ज्यादातर विमान

Mon Aug 23 , 2021
काबुल । काबुल (Kabul) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे से पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) के एय़रफोर्स (air force) के पास तरह तरह के 242 विमान और हेलीकॉप्टर्स (helicopters) थे. उनकी एय़रफोर्स के मुख्य विंग अफगानिस्तान के चार अलग अलग इलाकों में थे. जैसे ही काबुल पर तालिबान का कब्जा हुआ, उसके एयरफोर्स के ज्यादातर विमान और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved