पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से पत्र जारी कर महेश्वर हजारी का इस्तीफा स्वीकार किए जाने की जानकारी दी गयी है. बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने बुधवार को खुद अपने पद का त्याग कर दिया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार जेडीयू नेता महेश्वर हजारी को जल्द ही नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. इसलिए उन्होंने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पद से इस्तीफा दिया है. महेश्वर हजारी इससे पहले भी नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बता दें, बिहार विधानसभा में नंदकिशोर यादव नए अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभाल चुके हैं. ऐसे में एनडीए अब महेश्वर हजारी को मंत्रिमंडल में शामिल करने की रणनीति पर काम कर रही है.
बता दें, बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. बिहार में एनडीए की सरकार में नीतीश कुमार के अलावा आठ मंत्री सरकार चला रहे हैं लेकिन चर्चा इस बात को लेकर है कि सरकार का विस्तार यानी मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा. राज्य के कामकाज को तेज करने के लिए साथ ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए बहुत जल्द ही नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
जदयू के सूत्र बताते है कि नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल में अधिकांश पुराने मंत्रियों को ही रिपीट करने की तैयारी में हैं लेकिन एकाध नए चेहरे को भी शामिल किया जा सकता है, जिससे कुछ जातीय समीकरण के साथ-साथ क्षेत्रीय समीकरण भी साधा जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved