मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) के बारे में कहा जाता है कि वो यारों के यार हैं। जरूरत पड़ने पर वो अपने परिवार और दोस्तों के लिए सबसे पहले आगे आते हैं। इंडस्ट्री में सेलेब्स उनकी दोस्ती की मिसाल देते हैं। ऐसे ही उनके एक दोस्त हैं एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar)। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इस दौरान दोनों के बीच एक अच्छा रिश्ता भी पनपा। लेकिन सलमान उनकी मदद के लिए तब सामने आए थे जब दोनों ने फिल्मों में काम ही नहीं किया था। ये किस्सा खुद महेश मांजरेकर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया है।
अपनी मराठी फिल्म देवमानुस के प्रचार के दौरान महेश मांजरेकर ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर बात की और कहा कि उनके लिए सलमान हमेशा मौजूद हैं। एक्टर ने बताया उनकी जिंदगी में एक बुरा दौर भी आया था तब सलमान सबसे पहले आगे आए और उन्हें हिम्मत दी थी। उन्होंने कहा, “हमने तब कभी साथ काम नहीं किया था। लेकिन मुझे कुछ समस्या थी, और अचानक उन्होंने मुझे मेरे लैंडलाइन पर कॉल किया और कहा, ‘चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।’ यह मुझे मराठी कहावत की तरह लगा – ‘भीउ नाको, मि तुझ्या पथिशि आहे’ और तब से वह हमेशा मेरे साथ हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved