मुंबई। फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने एक्ट्रेस परवीन बाबी (Parveen Babi) के साथ अफेयर को लेकर हमेशा खुलकर बात की है। डायरेक्टर ने हमेशा स्वीकार किया है कि दोनों ने एक दूसरे को तीन सालों तक डेट किया था और साथ रहा करते थे। लेकिन एक्ट्रेस की दिमागी बीमारी (Mental Illness) ने इनके इस खूबसूरत रिश्ते को तोड़ दिया। डायरेक्टर, परवीन के साथ रिश्ते में इतने हताश हो गए थे कि उन्होंने रिश्ता खत्म कर आगे बढ़ने का फैसला लिया। महेश भट्ट ने बताया कि परवीन सुसाइड करने वाली स्टेज पर पहुंच गई थीं। ऐसे में उन्होंने खुद को अलग करना ही सही समझा।
महेश भट्ट ने अपने तीन साल के रिलेशनशिप में उन्हें दिमागी बीमारी से ठीक करने में मदद की। लेकिन अंत में वो हर चुके थे। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “मैं देख सकता था कि वह सुसाइड की ओर बढ़ रही थी लेकिन मेरे पास उस पूरे साइकिल से उसके साथ फिर से गुजरने की एनर्जी नहीं थी। उसके बाद, हम अलग हो गए।”
मेहश भट्ट ने बताया कि परवीन बाबी सिज़ोफ्रेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित थी। उन्हें हमेशा यही डर लगा रहता था कि कोई उन्हें मार डालेगा। इसी डर के साए में वो एक जानवर की तरह घर के एक कोने में पड़ी रहती थीं। महेश भट्ट, एक्ट्रेस की ऐसी हालत देख हार गए थे। उन्होंने तमाम कोशिशें कीं, लेकिन अंत में हारकर रिश्ता खत्म कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved