• img-fluid

    आमिर खान की डिमांड सुनकर महेश भट्ट ने छोड़ दी थी फिल्म गुलाम

  • July 27, 2024

    मुंबई (Mumbai)। फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के ना सिर्फ पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ के भी कई किस्से हैं। महेश (Mahesh Bhatt) ने अपनी लाइफ में कभी-कभी कुछ ऐसा किया है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती। क्या आप जानते हैं कि आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म गुलाम को पहले महेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने इस फिल्म से अपना हाथ हटा लिया और इसके पीछे की वजह रही है आमिर का एक स्टेटमेंट जो भट्ट साहब को पसंद नहीं आया या कहें जिससे वह सहमत नहीं थे।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Mahesh Bhatt (@maheshfilm)


    क्यों छोड़ी महेश ने आमिर की फिल्म
    दरअसल, महेश ने कहा कि आमिर ने मुझे कहा कि क्या मैं इस फिल्म में अपना सारा पैशन लगा सकता हूं या मैं अपनी पूरी लाइफ इस फिल्म को बनाने के लिए डेडिकेट कर दूं। मैंने इस फिल्म को छोड़ने का ही फैसला लेना सही समझा। मैंने आमिर को कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए फिल्में इतनी अहम हैं कि मैं उसके लिए अपनी पूरी लाइफ डेडिकेट कर दूं। महेश ने आगे बताया कि आमिर उनकी बातों को सुनकर हैरान थे।

    इस डायरेक्टर ने बनाई फिल्म
    महेश ने फिर विक्रम भट्ट को डायरेक्ट करने के लिए कहा। वह बोले, ‘मैंने आमिर से कहा कि एक शख्स है जो अपनी पूरी लाइफ फिल्म में लगा सकता है और वो है विक्रम भट्ट। जब मैंने गुलाम देखी तो मैंने स्टेज पर जाकर कहा था कि विक्रम ने इतनी शानदार फिल्म बनाई है जो शायद मैं नहीं बना पाता।’

    महेश भट्ट के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में उनकी और विक्रम भट्ट की फिल्म ब्ल्डी इश्क रिलीज हुई है डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। इस फिल्म को विक्रम ने डायरेक्ट किया है और लिखा महेश ने है। फिल्म में अविका गौर और वरधान पूरी लीड रोल में हैं। वरधान, ओम पुरी के पोते हैं।

    Share:

    पाकिस्तान का कराची बना दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक शहर, जानिए सबसे सुरक्षित सिटी

    Sat Jul 27 , 2024
    कराची: पाकिस्तान (Pakistan) आर्थिक संकटों से घिरा हुआ है। पाकिस्तान चाहता है कि उसके यहां टूरिस्ट (toorist) आएं जिनसे उसकी कमाई हो। लेकिन पाकिस्तान की उम्मीदों पर एक रिपोर्ट ने पानी फेर दिया है। एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक पाकिस्तान का कराची (Karachi) शहर दुनिया के दूसरे सबसे जोखिम वाले शहरों में से एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved