महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने दो शादियां की हैं। उन्होंने पहली शादी लॉरेन ब्राइट से की। शादी के बाद लॉरेन ब्राइट का नाम किरण भट्ट हो गया। दोनों के दो बच्चें पूजा भट्ट और राहुल भट्ट है। पहली शादी में दरार आने के बाद महेश ने दूसरी शादी अभिनेत्री सोनी राजदान से की। इनसे महेश की दो बेटियां शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट हैं।
महेश भट्ट ने 26 साल की उम्र में बतौर निर्देशक फिल्म ‘मंजिलें और भी हैं’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म के बाद महेश ने ‘नया दौर’,’लहू के दो रंग’,’अर्थ, ‘सारांश’, ‘नाजायज’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, आदि फिल्मों का सफल निर्देशन किया। साल 1996 में महेश ने बतौर निर्माता फिल्म ‘पापा कहते हैं’ को प्रोड्यूस किया और फिल्म जगत में निर्दशक के साथ -साथ निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। बतौर निर्माता महेश ने राज, साया, फुटपाथ आदि फिल्मों का निर्माण किया। महेश भट्ट ने बतौर लेखक बॉलीवुड कि कई फिल्मों की कहानी लिखी है। जिनमें ‘संघर्ष’, कसूर, पाप, जिस्म, जहर, गैंगस्टर,वो लम्हें आदि शामिल हैं। महेश ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं। महेश ज्यादातर बोल्ड विषयों पर मसालेदार फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved