• img-fluid

    Alia Bhatt की शादी नहीं होने देना चाहते Mahesh Bhatt, दे चुके है ये धमकिया

  • March 19, 2021

    मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों रणबीर कपूर (Ranveer Kapoor) के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। कुछ दिन पहले आलिया-रणबीर की शादी (Shadi) की खबरों ने भी खूब जोर पकड़ा था। लेकिन क्या आप जानते है कि आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) नहीं चाहते की एक्ट्रेस (Actress) शादी करें। महेश भट्ट आलिया को लेकर बहुत पजेसिव हैं और वह आलिया को हमेशा अपने नजरों के सामने देखना चाहते हैं।

    महेश भट्ट अपनी दोनों बेटीयों को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव हैं। खासकर तब, जब बात स्क्रीन (Screen) पर किस और रियल लाइफ (Life) में डेटिंग की आती है। एक पुराने इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने इसे लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि महेश भट्ट नहीं चाहते कि वह शादी करें। इसके अलावा एक बार महेश भट्ट ने धमकी देते हुए कहा था कि वह शाहीन और आलिया को बाथरूम (Bathroom) में बंद कर देंगे और अपनी नजरों से दूर होने नहीं देंगे।


    आलिया भट्ट ने कहा, ‘मेरे पिता ने हमसे कहा कि तुम लोग कहीं नहीं जा सकते, मैं तुम सभी को कमरे में लॉक कर दूंगा। वह सच हैं और बोल देते हैं कि हम दोनों को वह शादी करते नहीं देखना चाहते। वह ऐसे ही नहीं कह रहे हैं, वह सच में ऐसा कर भी देंगे। वह काफी पजेसिव हैं और हमें शादी करने से मना करते हैं।’

    बताते चलें कि 15 मार्च को आलिया भट्ट (Alia Bhat) ने अपना जन्मदिन मनाया। इस खास दिन को आलिया के लिए यादगार बनाने के लिए रिद्धिमा साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) ने उनके लास्ट बर्थडे की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की। इन फोटोज में नीतू कपूर, रणबीर कपूर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट नज़र आ रही हैं। इस साल आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ इस ख़ास दिन टाइम स्पेंड नहीं कर पाई।

    Share:

    MLA पति के पोस्टर चिपके, संपति कुर्क करने की तैयारी

    Fri Mar 19 , 2021
    जयंत मलैया (Jayant Malaiya) के बेटे ने उठाए सवाल भोपाल। दमोह उपचुनाव की घोषणा के साथ ही पथरिया से बसपा विधायक रामबाई के हत्यारोपी पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी सरकार के लिए सिरदर्द बन गई है। मप्र पुलिस को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई तक गोविंद सिंह की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी है। ऐसे में एसटीएफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved