मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड में कंट्रोवर्सी किंग (controversy king) के नाम से मशहूर फिल्म निर्माता के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का 20 सितंबर जन्मदिन मना रहे है। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्मों के अलावा और भी कई वजहों से वे हमेशा चर्चा में रहती हैं। महेश भट्ट का (Mahesh Bhatt) नाम अक्सर विवादों में रहा है। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
कंट्रोवर्सी किंग के नाम से मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और स्क्रीन राइटर महेश भट्ट का जन्म 20 सितंबर, 1948 को मुंबई में हुआ था। महेश की प्रारंभिक पढ़ाई डॉन बोस्को हाई स्कूल, माटुंगा से हुई थी। इस दौरान महेश ने पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम जॉब करना शुरू कर दिया। 20 साल की उम्र में उन्होंने विज्ञापन लेखन का काम शुरू कर दिया था। स्ट्रगलिंग के दिनों में महेश बीते जमाने की दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और सुपरस्टार विनोद खन्ना के सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।
महेश भट्ट ने 26 साल की उम्र में बतौर निर्देशक फिल्म ‘मंजिलें और भी हैं’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म के बाद महेश ने ‘नया दौर’,’लहू के दो रंग’,’अर्थ, ‘सारांश’, ‘नाजायज’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, आदि फिल्मों का सफल निर्देशन किया। साल 1996 में महेश ने बतौर निर्माता फिल्म ‘पापा कहते हैं’ को प्रोड्यूस किया और फिल्म जगत में निर्दशक के साथ -साथ निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई।
बतौर निर्माता महेश ने राज, साया, फुटपाथ आदि फिल्मों का निर्माण किया। महेश भट्ट ने बतौर लेखक बॉलीवुड कि कई फिल्मों की कहानी लिखी है। जिनमें ‘संघर्ष’, कसूर, पाप, जिस्म, जहर, गैंगस्टर,वो लम्हें आदि शामिल हैं। महेश ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं। महेश ज्यादातर बोल्ड विषयों पर मसालेदार फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved