मुंबई (Mumbai)। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर शानदार फिल्में देने वाले महेश (Mahesh Bhatt) एक चर्चित फिल्मकार हैं. महेश रिश्तों को लेकर काफी बेबाक हैं, इसके पीछे एक वजह उनके माता-पिता और परवरिश भी मानी जा सकती है. 20 सितंबर 1948 में पैदा हुए महेश हमेशा ही सेंसिटिव फिल्में बनाते हैं. महेश की फिल्में काफी हद तक उनकी अपनी निजी जिंदगी का अनुभव भी है. फिल्मों की तरह ही महेश की जिंदगी ड्रामा, कंट्रोवर्सी और सस्पेंस से भरपूर है. आपको जानकर हैरानी होगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के पापा की निजी जिंदगी भी कम फिल्मी नहीं है. आपने हमेशा महेश की फिल्में, लव लाइफ, शादी, तलाक और बेटियों को लेकर किस्से सुने और पढ़े हैं, आज बताते हैं उनके माता-पिता के बारे में दिलचस्प किस्सा.
कहते हैं किसी की बच्चे की जिंदगी पर उसके बचपन का साया जीवन भर रहता है. जैसी परवरिश मिलती है वैसी ही सोच और समझ विकसित होती है. कुछ ऐसा भी महेश भट्ट के साथ भी है. नानाभाई भट्ट और शिरीन मोहम्मद अली की संतान महेश भट्ट ने अपनी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखा है. महेश पांच भाई-बहन हैं. इनके भाई बहन रॉबिन भट्ट, हीना सूरी, शीला भट्ट और मुकेश भट्ट हैं, मुकेश भी फिल्मकार हैं. आज के दौर में भी लिव इन रिलेशनशिप को लेकर समाज में खुलापन नहीं आया है. कहते हैं कि उस दौर में महेश भट्ट के पिता नानाभाई और उनकी मां शिरीन लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. मीडिया की खबरों के मुताबिक शिरीन और नानाभाई ने कभी शादी नहीं की. नानाभाई एक फिल्म निर्माता थे और मां शिरीन एक फेमस एक्ट्रेस थीं.
View this post on Instagram
स्मिता पाटिल और विनोद खन्ना के सेक्रेटरी रहे महेश
महेश आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत भी की है. कहते हैं कि महेश भट्ट ने स्कूली दिनों में ही पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम जॉब करना शुरू कर दिया था. 20 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते विज्ञापन के लिए लिखने लगे थे. एक समय ऐसा भी आया कि वह हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और विनोद खन्ना के सेक्रेटरी भी रहे. 26 साल की उम्र तक आते-आते महेश फिल्में बनाने लगे थे. इसके बाद को महेश ने बॉलीवुड में सफलता के झंडे गाड़ दिए.
विनोद खन्ना ने कर दिया था तंग
विनोद खन्ना को लेकर एक किस्सा भी काफी मशहूर है. महेश जब फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बने तो विनोद खन्ना को लेकर एक फिल्म बनाने की सोची और बतौर लीड एक्टर साइन किया. लेकिन विनोद ने करीब 40 दिन लगातार शूटिंग कैंसिल करवाई. विनोद की ऐसी हरकत महेश को नागवार गुजरी और उन्होंने कसम खा ली की विनोद खन्ना को लेकर फिल्में नहीं बनाऊंगा.
महेश भट्ट की दो शादी 4 बच्चे
महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पहली शादी लॉरेन ब्राइट से की थी. जिनका नाम बाद में बदलकर किरण भट्ट हो गया. इस शादी से पूजा भट्ट और राहुल भट्ट दो बच्चे हुए. लॉरेन से शादी टूट गई तो दूसरी शादी सोनी राजदान से की. सोनी और महेश की दो बेटियां आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved