नई दिल्ली: फिल्म स्टार्स (film stars) की तरह ही उनके बच्चे भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर लेते हैं और करियर की शुरुआत में ही उनका अलग अंदाज देखने को मिलता है. छोटी सी उम्र में ही स्टार किड्स को लाइमलाइट (limelight) मिल जाती है और उन्हें लेकर चर्चाएं भी होती रहती हैं. हाल ही में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (suhana khan) ने अपने फिल्म डेब्यू से पहले ही बड़े ब्रांड की एमबास्डर (brand ambassador) बन गईं. अब उन्हीं की तरह महेश बाबू (Mahesh Babu) की एक्ट्रेस को भी बड़े ब्रांड का एंडोर्समेंट हाथ लगा है.
महेश बाबू की 10 साल की बेटी ने कमाल कर दिया है और इतनी छोटी सी उम्र में भी उन्होंने जूलरी ब्रांड के लिए शूट किया है. उनका ये शूट 3 दिन तक चला और इस दौरान महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी ने एक ऐसी लोकेशन पर शूटिंग की जिसे प्राइवेसी की वजह से गुप्त रखा गया. रिपोर्ट्स की मानें तो सितारा ने बड़े ब्रांड के लिए शूटिंग की है जो जल्द ही दर्शकों के सामने होगा.
आमतौर पर महेश बाबू और उनकी वाइफ नम्रता शिरोडकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने किड्स संग भी फोटोज शेयर करते रहते हैं. सितारा की फोटोज और क्यूट वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और उन्हें खूब पसंद भी किया जाता है. अब महेश बाबू की बेटी सितारा 10 साल की उम्र में ही कैमरे के सामने अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
नम्रता शिरोडकर से जब उनके बच्चों की प्राइवेसी के बारे में पूछा गया था तो एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट भी किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि- हमें अपने बच्चों को लेकर कोई डर नहीं है. जो भी उसे पसंद है उसे लेकर हम लोग जागरुक रहते हैं और उसका हौसला बढ़ाते रहते हैं. हम लोग इस बात का भी खयाल रखते हैं कि अभी वो सिर्फ 9 साल की है. इस उम्र में बच्चों को अच्छी गाइडेंस की जरूरत होती है. मेरा और महेश का यही काम है कि हम उसे अच्छी परवरिश दें ताकी वो आत्मनिर्भर हो सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved