मुंबई। टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू और बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर साउथ के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल्स से एक हैं। दोनों ने आज ही के दिन साल 2005 में शादी की थी। दोनों की शादी को 17 साल पूरे हो चुके हैं। इन 17 सालों में नम्रता अपने पति महेश के लिए एक स्तंभ की तरह खड़ी रही हैं। इस खास मौके पर महेश बाबू ने एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है जिसमें वे अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ महेश बाबू ने लिखा है, इतनी आसानी से 17 साल हो गए! एनएसजी सालगिरह मुबारक !! हमारे लिए और भी बहुत कुछ… यह सब तुम्हारा प्यार ही है।
दोनों की मुलाकात 2000 में फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी। इसी दौरान दोनों नजदीक आए थे। यहीं से धीरे-धीरे इनके प्यार का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों को भले ही एक-दूसरे से प्यार हो गया, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को कभी भी मीडिया के सामने नहीं कबूला था। नम्रता और महेश ने पांच साल की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला किया था।
महेश बाबू ने अपने और नम्रता के रिश्ते के बारे में सबसे पहले अपनी बहन को बताया था। शादी के दिन महेश बाबू जहां सफेद धोती कुर्ते में नजर आए थे तो वहीं नम्रता ने सफेद और हरे रंग की साड़ी पहनी थी। दोनों बेहद ही प्यारे लग रहे थे। नम्रता महेश से उम्र में 4 साल बड़ी हैं।
महेश बाबू ने शादी से पहले ही नम्रता को कह दिया था कि शादी के बाद वह फिल्मों में काम नहीं करेंगी। इस शर्त को नम्रता ने माना और महेश बाबू से शादी कर ली। शादी के एक साल बाद ही नम्रता शिरोडकर ने बेटे गौतम को जन्म दिया। साल 2012 में नम्रता ने एक बेटी को जन्म दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved