• img-fluid

    महेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश भाजपा का प्रभारी बनाया, सतीश उपाध्याय बने सह-प्रभारी

  • July 05, 2024

    भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) द्वारा मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति (Appointment of MP BJP in-charge and co-in-charge) संबंधी घोषणा की गई है. डॉ महेंद्र सिंह (एमएलसी) (Dr. Mahendra Singh) को मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. वहीं सतीश उपाध्याय बीजेपी के सह प्रभारी बनाए गए हैं. इस पर सीएम मोहन यादव ने प्रभारियों को शुभकामनाएं दी है. CM मोहन यादव ने कहा कि इनके मार्गदर्शन में एमपी में बीजेपी का संगठन और अधिक मजबूत होगा. कार्यकर्ताओं को नई प्रेरणा मिलेगी.

    लोकसभा चुनाव 100 फीसदी सीटें जिताने में अहम भूमिका रखने वाले महेंद्र सिंह को एक बार फिर से मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने देशभर के 24 राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को की गई नियुक्ति में एक बार फिर मध्य प्रदेश का प्रभारी डा. महेंद्र सिंह पर विश्वास जताया है. इसके अलावा सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी बनाया गया है.


    लोकसभा चुनाव में अच्छी परफॉर्मेंस के बाद दोनों को एमपी का प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किया गया. मध्यप्रदेश से पी मुरलीधर राव प्रभार मुक्त कर दिया गया है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले महेंद्र सिंह को चुनाव के लिए प्रभारी और सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी नियुक्त किया था. अब एक बार फिर से इन्हीं दोनों नेताओं को कमान सौंपी गई है. डॉ. महेंद्र सिंह यूपी विधानमंडल के सदस्य है. सतीश उपाध्याय दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

    भाजपा ने इसके पहले विधानसभा चुनाव केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्यप्रदेश का प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया था. महेंद्र सिंह यूपी विधानमंडल के सदस्य हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री भी रहे हैं. सात ही बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव, असम के पूर्व प्रभारी और त्रिपुरा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

    Share:

    ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतीय मूल के इन नेताओं ने हासिल की जीत

    Fri Jul 5 , 2024
    नई दिल्ली। ब्रिटेन के आम चुनाव (UK general elections) में भारतीयों की भी धमक देखने को मिली है। चुनाव में भारतीय मूल के 26 नेता 26 leaders of Indian origin() हाउस ऑफ कॉमंस के लिए के लिए मनोनीत हुए हैं। आपको बता दें कि ब्रिटेन में इस बार कई कंजर्वेटिव नेताओं को करारी हार का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved