नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ी खबर है. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में सीएसके की तरफ से खेलते नजर आएंगे. उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े एक इवेंट में इसकी पुष्टि की है. इस इवेंट में धोनी ने कहा कि वो अगले साल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में लौट रहे हैं.
पिछली बार 2019 में धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेला था. इसके बाद कोरोना के कारण 2020 में लीग यूएई में हुई थी. वहीं, 2021 में भी लीग का दूसरा फेज यूएई में ही खेला गया था. आईपीएल-2022 भी लीग स्टेज मुंबई और पुणे में खेला गया था.
इसके बाद क्वालिफायर और फाइनल कोलकाता और अहमदाबाद में हुआ था. हालांकि, अगले साल से लीग होम और अवे फॉर्मेट के हिसाब से खेली जाएगी. ऐसे में सभी टीमें अपने घर में भी खेलेंगी. धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से वो केवल आईपीएल खेल रहे हैं.
We will come back to Chepauk – MS Dhoni 🥳💛#MSDhoni #WhistlePodu #CSK
🎥 Lu Fee pic.twitter.com/9bZNqQEcFu— WhistlePodu Army ® – CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) October 9, 2022
हम अगले साल चेपॉक वापस आएंगे: धोनी
धोनी हाल ही में चेन्नई गए थे, जहां एक इवेंट में उनसे जब पूछा गया कि वे आईपीएल 2023 में खेलने वाले हैं तो इसके जवाब में धोनी ने कहा, ‘हम अगले साल चेपॉक वापस आएंगे.’ धोनी के इसी बयान को चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. उनकी एक तस्वीर भी इसके साथ शेयर की गई है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस इवेंट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी के यह ऐलान करते ही कि वो अगले सीजन के लिए चेपॉक में आएंगे फैंस जोर-जोर से शोर मचाने लगते हैं.
आईपीएल का 16वां सीजन धोनी और सीएसके के फैंस के लिए खास हो सकता है. क्योंकि धोनी ने पिछले साल यह कहा था कि वो घर में यानी चेन्नई में खेलने के बाद ही आईपीएल से संन्यास पर कोई फैसला लेंगे. ऐसे में 2023 आईपीएल में धोनी का आखिरी साल हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved