img-fluid

महेंद्र सिंह धोनी का टेनिस कोर्ट में भी जलवा, इस चैंपियनशिप में जीता डबल्स खिताब

November 18, 2022

रांची । पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का डंका केवल क्रिकेट (Cricket) भर में नहीं बजता है. वह जिस खेल में हाथ आजमाते हैं, उन्हें वहां सफलता मिलती है. धोनी का क्रिकेट के बाद टेनिस कोर्ट में भी जलवा दिखाई दे रहा है. धोनी ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) टेनिस चैंपियनशिप 2022 (tennis championship 2022) का डबल्स का खिताब जीत लिया है. इस टूर्नामेंट (Tournament) में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के जोड़ीदार सुमित कुमार बजाज (Sumit Kumar Bajaj) थे. धोनी और सुमीत कुमार बजाज की जोड़ी ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन टेनिस चैंपियनशिप 2022 का डबल्स खिताब जीत लिया है.

धोनी और सुमित की जोड़ी ने फाइनल मैच में खनैया-रोहित की जोड़ी को हराकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन टेनिस चैंपियनशिप 2022 का डबल्स खिताब जीता. दरअसल, पिछले दिनों खराब रोशनी के कारण खेल पूरा नहीं हो सका था. हालांकि, जब खराब रोशनी की वजह से खेल रोका गया था, उस वक्त महेन्द्र सिंह धोनी और सुमीत कुमार बजाज की जोड़ी 6-2 से आगे चल रही थी. वहीं, खराब रोशनी के कारण बाकी बचे 2 सेट का खेल आज पूरा किया गया.

चेन्नई को चार बार दिला चुके हैं आईपीएल
धोनी चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान हैं और अपनी कप्तानी में सीएसके को 4 बार खिताबी जीत दिला चुके हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि धोनी इस बार आईपीएल में कप्तानी नहीं करेंगे. कप्तानी का भार फिर से रवींद्र जडेजा पर आ सकता है. पिछले साल उनकी जगह पर रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था, लेकिन टीम ने खराब परफार्म किया था, जिसकी वजह से सीएसके पहले स्टेज से बाहर हो गया था.

Share:

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में बतौर जी4 सदस्य दिया बयान, सुरक्षा परिषद में सुधार की बताई जरूरत

Fri Nov 18 , 2022
न्यूयॉर्क । संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत (India) की स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत रुचिरा कंबोज (Ruchira Combos) ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के समान प्रतिनिधित्व पर G4 वक्तव्य दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज मैंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के समान प्रतिनिधित्व पर UNGA में G4 वक्तव्य दिया. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved