पोर्ट ऑफ स्पेन । टीम इंडिया (team india) के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मस्ती मजाक के लिए काफी जाने जाते हैं. मैदान के अंदर हों या बाहर, वह हमेशा ही कुछ ना कुछ हरकतें करते ही रहते हैं. इस बार उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर रहते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से लाइव चैट (live chat) की.
ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार इन दिनों वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में हैं. यहीं अपने होटल रूम से पंत ने सबसे पहले रोहित और सूर्यकुमार को इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कॉल किया. वह आपस में चैट कर रहे थे, तभी पंत ने साक्षी धोनी को कॉल कर दी.
पंत ने कहा- माही भैया को लाइव पर रखो
साक्षी ने कॉल अटेंड की और बात करने लगीं. इसी दौरान कैमरा धोनी की तरफ घुमा दिया. धोनी ने पहले तो हाथ लगाकर कैमरे पर आने से मना किया, लेकिन थोड़ी देर में वह भी लाइव चैट में आ गए. माही ने भी साक्षी की तरह ही हैलो किया. इसी दौरान पंत ने कहा- भैया को रखो थोड़ी देर लाइव पर रखो.
रोहित बोले- मत कर यार ऋषभ
ऋषभ पंत की यह बात सुनते ही धोनी ने फोन छीन लिया और कॉल काट दिया. इस दौरान ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव जमकर हंसने लगे. ऋषभ पंत की इस मस्ती से सभी इतने परेशान थे कि बेड पर लेटे दिखे रोहित शर्मा को भी कहना पड़ गया- ‘मत कर यार ऋषभ.’
🎥 Of The Year 🥺
Glimpse Of Mahi Bhai From Rishabh Pant's Instagram Live ❤️@msdhoni @ChennaiIPL#MSDhoni #MSD #THALA pic.twitter.com/Uj9tA3ylX9— MS Dhoni Fans Club – W.B (@wbmsdian07) July 26, 2022
बता दें कि टीम इंडिया को 29 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलनी है. अभी वनडे सीरीज का एक मैच बाकी है, जो आज (27 जुलाई) को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य कई प्लेयर्स त्रिनिनाद पहुंच गए हैं.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
*केएल राहुल और कुलदीप यादव का स्क्वॉड में रहना फिटनेस पर निर्भर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved