• img-fluid

    फुटबॉल के कारण महेंद्र सिंह धोनी को रवि शास्त्री से सुननी पड़ी थी डांट, पूर्व कोच ने किया खुलासा

  • April 11, 2022


    नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के अलावा अगर किसी दूसरे खेल से प्यार है तो वह फुटबॉल है। धोनी क्रिकेट मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान फुटबॉल खेलते नजर आते हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के चैरिटी और दोस्ताना मैचों में नजर आ चुके हैं। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच से पहले धोनी फुटबॉल खेलते हुए नजर आए थे। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री इसे देखकर हैरान नहीं हुए। उन्होंने धोनी के फुटबॉल प्रेम के बारे में बात की।

    शास्त्री ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को याद किया। तब धोनी मैदान पर पड़े ओस पर टॉस से पांच मिनट पहले फुटबॉल खेल रहे थे। शास्त्री ने उन्हें रुकने के लिए कहा था। शास्त्री ने आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में स्वीकार किया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी पर इतनी जोर से चिल्लाया नहीं। उन्होंने धोनी को चोट से बचाने के लिए ऐसा किया था।


    शास्त्री ने कहा, “धोनी फुटबॉल से प्यार करते हैं। वे जिस तीव्रता के साथ फुटबॉल खेलते हैं उसे देखकर आपको बाहर से डर लगता है। आपको यह उम्मीद करनी होती है कि वे घायल न हो। मुझे याद है कि एशिया कप के फाइनल में टॉस हुआ था और टॉस से पांच मिनट पहले ओस पड़ी थी। मैंने अपने जीवन में इस तरह कभी नहीं चिल्लाया। मैंने उन्हें कहा था- खेल बंद करो। आप पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने मुख्य खिलाड़ी को नहीं खोना चाहते, लेकिन उसे फुटबॉल से दूर करना असंभव है।”

    सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच की बात करें तो धोनी की टीम उस मैच में हार गई थी। चेन्नई को लगातार चौथे मैच में हार मिली। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाए। मोईन अली ने 48 रन बनाए। धोनी छह गेंद पर तीन रन ही बना सके। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 17.4 ओवर में दो विकेट पर 155 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

    Share:

    CM शिवराज से खुश हुईं उमा भारती? एक मंच पर आए और एक-दूसरे की जमकर की तारीफ

    Mon Apr 11 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले भाजपा नेताओं के बीच मतभेद खत्म कराने में जुटी है। रविवार को रामनवमी के मौके पर ऐसा ही नजारा दिखा, जब एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती एक ही मंच पर दिखे। यही नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved