इंदौर। भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फालोअर की संख्या बढ़ाने और कम से कम क्षेत्र के 5 प्रतिशत लोगों को जोड़े रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके बाद अब विधायक अपने-अपने अकाउंट खंगाल रहे हैं। शहर के विधायकों में फेसबुक पर सबसे ज्यादा फालोअर आकाश विजयवर्गीय के हैं और लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वैसे विजयवर्गीय के फालोअरों की संख्या तीन नंबर विधानसभा के मतदाताओं से ज्यादा हैं।
इंदौर विधानसभा की मतदाता सूची का आज फाइनल प्रकाशन होना है। इनमें से 5 प्रतिशत लोग विधायक के फालोअर के रूप में होना चाहिए, ताकि वे सोशल मीडिया पर संपर्क में बने रह सके। फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर भी विधायक और जनप्रतिनिधियों के फालोअर होना चाहिए। इसके बाद इंदौर के विधायकों के फेसबुक अकाउंट देखे गए तो सबसे पहले आकाश विजयर्गीय ही नजर आए, जिनके फालोअर की संख्या 3 लाख हो चुकी हैं। वहीं मंत्री सुश्री उषा ठाकुर इस मामले में पीछे हैं, उनके फेसबुक अकांउट पर 33 हजार फालोअर हैं तो भाजपा में रमेश मेंदोला के 2.8 लाख, तुलसी सिलावट 2.5 लाख, मालिनी गौड़ 82 हजार तो उषा ठाकुर के मात्र 33 हजार फालोअर है। जिन लोगों के फालोअरों की संख्या कम है, उन्हें अपने फालोअर बढ़ाने को कहा है। वहीं कांग्रेस में पहले नंबर पर ंजीतू पटवारी, दूसरे पर संजय शुक्ला तो तीसरे नंबर पर विशाल पटेल हैं।
इतने मतदाता हैैं विधानसभा में
एक नंबर विधानसभा 341062
दो नंबर विधानसभा 329675
तीन नंबर विधानसभा 181604
चार नंबर विधानसभा 220804
पांच नंबर विधानसभा 377672
महू विधानसभा 266883
राऊ विधानसभा 332714
सांवेर विधानसभा 287121
देपालपुर विधानसभा 257743
(फाइनल सूची आज जारी होना है)
विधायकों के फेसबुक फालोअर
संजय शुक्ला 2.9 लाख
रमेश मेंदोला 2.8 लाख
आकाश विजयवर्गीय 3 लाख
मालिनी गौड़ 82 हजार
महेंद्र हार्डिया 9.4 हजार
जीतू पटवारी 5.55 हजार
तुलसी सिलावट 2.5 लाख
विशाल पटेल 58 हजार
उषा ठाकुर 33 हजार
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved