• img-fluid

    माहे रमजान शुरु… दो साल बाद मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में नजर आई रौनक

  • April 04, 2022

    • कल मुस्लिम समाजजनों ने पहला रोजा रखा-इफ्तारी के समय बाजारों में उमड़ी भीड़

    उज्जैन। मुस्लिम समाज के पवित्र रमजान पर्व की शुरुआत रविवार से हो गई। इस दिन पहला रोजा रखा गया। कोरोना के चलते पिछले दो साल से सभी पर्व फीके नजर आए लेकिन इस बार माहे रमजान की शुरुआत में ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रौनक नजर आ रही है। इफ्तारी के समय बाजारों में अच्छी खासी भीड़ रही।


    उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की कारण लगातार दो सालों तक सभी धर्मों के त्यौहार कोरोना गाईड लाईन की पाबंदियों में मनाए गए। इसका असर मुस्लिम समाज के त्यौहारों पर भी छाया रहा था। कोरोना काल के दौरान रमजान माह में भी मस्जिदों में नमाज के लिए लोगों की सीमित संख्या, सोशल डिस्टेंस और मास्क की अनिवार्यता जैसे प्रतिबंध रहे थे। पहली तथा दूसरी लहर के दौरान तो बाजारों में भी कई पाबंदियाँ थी। इसके चलते मुस्लिम समाज ने लगातार दो साल कोरोना के साये में पवित्र रमजान के महीने में इबादत की थी। इस बार कोरोना का खतरा नहीं है और सारे प्रतिबंध हट चुके हैं तो पवित्र रमजान माह पूर्व की तरह पूरी तरह आजादी से मनाया जा रहा है। कल से मुस्लिम समाजजनों के पवित्र रमजान शुरु हुए और पहला रोजा रखा गया। शाम को जब इफ्तारी का समय आया तो लोहे का पुल, तोपखाना, बेगमबाग कॉलोनी, केडी गेट, छत्रीचौक सब्जीमंडी क्षेत्र, दौलतगंज, आगर नाका, नागझिरी, पांड्याखेड़ी और भैरवगढ़ सहित अन्य बाजारों में मुस्लिम समाजजनों की भीड़ नजर आई। शाम के समय खाने-पीने तथा फल फ्रूट की दुकानों पर अच्छी खासी ग्राहकी रही। आज रमजान का दूसरा दिन है।

    Share:

    11 दिन में 33 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों ने लगवाई Vaccine

    Mon Apr 4 , 2022
    आज से निजी स्कूलों में शुरु हो गया नया सत्र-टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ेगी उज्जैन। आज से 11 दिन पहले जिले में 12 से 14 साल तक के स्कूली बच्चों को कोरोना रोधी वैक्सीन के डोज लगना शुरु हुए थे। तब से लेकर अब तक पूरे जिले में 33 हजार से ज्यादा बच्चे वैक्सीन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved