• img-fluid

    महायुति ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की अपील की

  • December 04, 2024

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नई सरकार के गठन की राह साफ हो गई है. महायुति की ओर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को गठन पत्र सौंपते हुए सरकार (Goverment) बनाने का दावा पेश किया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. अब गुरुवार, 5 दिसंबर की शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.

    सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि दोनों सहयोगियों ने उनका समर्थन किया और सरकार बनाने में मदद की, इसके लिए धन्यवाद. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि महायुति की सरकार अगले पांच साल महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगी.


    प्रेस वार्ता में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैंने कल एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. उनसे आग्रह किया कि वो सरकार में शामिल हों. शिवसेना के सभी विधायक भी यही चाहते हैं. कल कौन कौन शपथ लेगा, इसको लेकर हमारी बैठक होगी. इसमें फैसला लिया जाएगा.”

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आज माननीय राज्यपाल जी से भेंट की है और राज्यपाल जी को बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी, विधायकों के समर्थन पत्र सौंपा है. एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए मेरे नाम की सिफारिश की. अजित पवार ने भी इसी प्रकार का पत्र दिया है. इन सभी पत्रों को देखते हुए राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आजाद मैदान में शपथ ग्रहण होगा.

    Share:

    ब्रिटिश सांसद बोले- बांग्लादेश में हिंदुओं का सफाया करने की कोशिश की जा रही

    Wed Dec 4 , 2024
    डेस्क: ब्रिटेन (Britain) के सांसदों ने मंगलवार (3 दिसंबर) को बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू समुदाय (Hindu Community) पर हो रहे हमलों और धार्मिक नेताओं (Religious Leaders) की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर चिंता जताई. कंजरवेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने इस हिंसा को हिंदू समुदाय के खिलाफ जातीय सफाई की कोशिश करार दिया. उनका कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved