भोपाल। छह दिन बाद 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अबूर्झ मुहूर्त में शहनाई की गूंज सुनाई देगी। इसके अलावा भी कई शुभ कार्य होंगे। बैंड, बाजा के साथ घोड़े पर सवार होकर दूल्हे राजा की बारात निकलेगी। मैरिज गार्डन, बारातघर व बैंड-बाजों की बुकिंग शुरू हो गई है। इस बार अक्षय तृतीया पर छह योगों का महायोग भी बन रहा है, जो शुभफलदायक होगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 22 अप्रेल को अक्षय तृतीया के दिन 6 शुभ योग बन रहे हैं, जो उस दिन महयोग ही है। अक्षय तृतीया पर आयुष्मान योग सुबह से लेकर सुबह 9.26 मिनट तक है। उसके बाद से सौभाग्य योग प्रारंभ होगा, जो पूरी रात रहेगा। त्रिपुष्कर योग सुबह 5.49 बजे से सुबह 7.49 बजे तक रहेगा। रवियोग रात 11.24 बजे से अगली सुबह 5.48 बजे तक है। सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग भी बन रहा है। बता दें कि अक्षय तृतीया वर्ष का सबसे शुभ दिन माना गया है। इस दिन किसी भी कार्य को करने के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है। पंडितों के अनुसार सनातन धर्म में इस दिन को शुभ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। अक्षय का दूसरा अर्थ है, जो कभी खत्म न हो। यह मुहूर्त मांगलिक कार्यों के लिए भी अतिशुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर जिलेभर में शादी, समारोह की धूम रहेगी। युवक-युवती परिणय सूत्र में बंधकर शादी के बंधन को निभाने की कसमें खाएंगे।
सोना, चांदी की खरीदारी भी शुभ
अक्षय तृतीया के दिन मांगलिक कार्यों के अलावा सोना, चांदी की खरीदारी भी शुभ मानी जाती है। गृह प्रवेश आदि करना भी शुभ रहता है। पंडितों के अनुसार अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त और महत्वपूर्ण तिथि है। इस दिन विवाह के साथ वस्त्र, आभूषण, भवन, वाहन आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन और यज्ञोपवित आदि शुभ संस्कार भी किए जा सकते हैं।
बाजार में बढ़ी चहल पहल
अबूझ मुहूर्त में होने वाले शादियों के लिए बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। दुकानदार खुश नजर आ रहे हैं। तेज धूप होने के बावजूद लोग शादी विवाह की खरीदारी करने में दिनभर जुटे हैं।
14 अप्रैल को खरमास हुआ समाप्त
पंडित दिनेश शास्त्री ने बताया कि 14 अप्रैल को खरमास खत्म हो रहा है, लेकिन इस माह विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। गुरु का अस्त होने की वजह से 30 अप्रेल तक विवाह नहीं होंगे। गुरु का उदय होने के बाद 1 मई से विवाह के लिए मुहूर्त शुरू होंगे, लेकिन अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। लौकिक परंपरा के अनुसार इस दिन शादियां होंगी।
सराफा बाजार में रौनक
पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के दामों में वृद्धि हो रही है, हालांकि शादी की तैयारियों के लिए बाजार में रौनक है। सोने और चांदी के दाम अधिक होने से लोग हल्की ज्वेलरी की मांग कर रहे हैं। मंगलसूत्र, अंगूठी, कान के झुमके, बाजूबंद एवं कमरबंद की मांग अधिक है। बाजार में धनतेरस की तरह अक्षय तृतीया की भी तैयारी की जा रही है।
बर्तन व कपड़ा बाजार में दिख रही है भीड़
शादियों के सीजन के लिए बर्तन बाजार में ग्राहकों की भीड़ है। वधू पक्ष के अधिकतर लोग ग्लास, प्लेट सेट, थाली, कटोरी सेट आदि लेना अधिक पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा कपड़ा बाजार में ग्राहकी शुरू हो गई है। व्यापारी अंकित जैन ने बताया कि शादियों के लिए साड़ी और लहंगा की मांग बढ़ी है। शादी सीजन के लिए फैंसी आइटम अधिक मंगवाए हैं। गर्मी के सीजन को देखकर भी ड्रेस आर्डर की गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved