img-fluid

महावीर फोगाट बोले- विनेश को मिलेगा सिल्वर मेडल, गोल्डन गर्ल की तरह होगा उसका स्वागत

August 14, 2024

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में गोल्ड मेडल मैच (Gold medal match) से ठीक पहले डिसक्वालिफाई (Disqualify) होने के कारण विनेश फोगाट (Vinesh Phogat ) ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (Court of Arbitration for Sports.- CAS) में केस लगाया है. जिसका फैसला 13 अगस्त को आना था, जिसे अब 16 अगस्त के लिए टाल दिया गया है. मगर इसी बीच फैसले को लेकर विनेश फोगाट के अंकल महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) का बयान सामने आया है।


महावीर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अपील के 8 दिन बाद 13 अगस्त को फैसला आ जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हो सका है. महावीर ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा और घर वापसी पर उसका एक गोल्ड मेडल विजेता की तरह ही स्वागत किया जाएगा।

बता दें कि विनेश का गोल्ड मेडल मैच 7 अगस्त को था. मगर उसी दिन सुबह 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के वेट कैटेगरी में उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. ऐसे में विनेश को मैच वाले दिन सुबह ही अयोग्य करार देकर बाहर कर दिया. इसके अगले दिन यानी 8 अगस्त को 29 साल की विनेश ने रेसलिंग से संन्यास ले लिया था।

अब इसी मामले में महावीर फोगाट ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो और उनका पूरा परिवार विनेश को संन्यास तोड़ने और रिंग में वापसी करने के लिए मनाएंगे. यदि विनेश अपना संन्यास का फैसला वापस लेती हैं तो फिर 2028 ओलंपिक की तैयारी शुरू कर दी जाएंगी।

विनेश फोगाट के अंकल महावीर फोगाट और उनके पूरे परिवार को फैसले का इंतजार है. उन्होंने कहा, ‘हम पिछले 4-5 दिनों से इस मामले में फैसले का इंतजार कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि उसे सिल्वर मेडल जरूर मिलेगा. हम उसका स्वागत गोल्ड मेडलिस्ट की तरह ही करेंगे।

स्टार रेसलर विनेश ने पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद संन्यास ले लिया है. इस मामले पर महावीर फोगाट ने कहा कि हम उसे संन्यास तोड़कर अगला ओलंपिक खेलने के लिए मनाएंगे. उन्होंने कहा, ‘हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे और उसे मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि वो अपना फैसला (संन्यास लेने का) वापस ले और 2028 ओलंपिक के लिए तैयारियां शुरू कर दे।

Share:

कबीर सिंह ऑफर हुई होती तो क्या करते राजकुमार राव

Wed Aug 14 , 2024
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एक्टर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म कबीर सिंह के बारे में बात की। इंटरव्यू में उनसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved