मुंबई। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Leader of Opposition in the Assembly Devendra Fadnavis) ने कहा कि महाविकास आघाड़ी विपक्ष की आवाज किसी भी कीमत पर दबा नहीं सकता है। फडणवीस ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास किया था, वो सफल नहीं हुई थीं।
देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को विधानभवन में प्रतीकात्मक विधानसभा सभागृह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के 12 विधायकों को झूठा आरोप लगाकर निलंबित कर दिया गया है। इसी वजह से उन्होंने विधानसभा परिसर में प्रतीकात्मक विधानसभा चलाने का निर्णय लिया है। फडणवीस ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मुद्दों को वे सभागृह में उठाना चाहते थे। इससे डर कर महाविकास आघाड़ी सरकार उनके विधायकों पर कार्रवाई की। राज्य सरकार ने विधानभवन में भाजपा के प्रतीकात्मक सभागृह पर भी कार्रवाई की और माईक बरामद कर लिया है। इसलिए अब वे पत्रकारों के माइक के सामने ही प्रतीकात्मक सभागृह चला रहे हैं।
फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना काल में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। साथ ही कोरोना कालखंड में केंद्र सरकार पर टीका कम मात्रा में देने का आरोप भी लगाया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए कोरोना टीके की वजह से ही राज्य सरकार देश में अव्वल स्थान पर है। फडणवीस ने राज्य सरकार पर कोरोना मौत छिपाने का भी आरोप लगाया है। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार की ज्यादती के विरुद्ध भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved