img-fluid

बिना पहिए और ब्रेक की गाड़ी है महाविकास आघाड़ी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

November 08, 2024


धुले । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि महाविकास आघाड़ी (Mahavikas Aaghadi) बिना पहिए और ब्रेक (Without Wheels and Brakes) की गाड़ी है (Is Vehicle) । पीएम मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के धुले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महाविकास आघाड़ी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक है, लेकिन ड्राइवर के लिए झगड़ा हो रहा है।


पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को, भाजपा को, महायुति को, महायुति के एक-एक उम्मीदवार को आपका आशीर्वाद चाहिए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले ढाई वर्षों में महाराष्ट्र के विकास को जो गति मिली है, उसे रुकने नहीं दिया जाएगा। अगले 5 वर्ष महाराष्ट्र की प्रगति को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। महाराष्ट्र को जिस सुशासन की जरूरत है, वह महायुति सरकार ही दे सकती है। दूसरी तरफ महाआघाड़ी की गाड़ी में वैसे भी न पहिए हैं, न ब्रेक और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए झगड़ा हो रहा है। चारों तरफ से भांति-भांति के हॉर्न सुनाई दे रहे है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से मैंने जब भी कुछ मांगा है, महाराष्ट्र के लोगों ने दिल खोलकर मुझे अपना आशीर्वाद दिया है। 2014 के विधानसभा चुनाव में मैं आपके बीच यहां धुले आया था। मैंने आपसे महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के लिए आग्रह किया था। आपने महाराष्ट्र में 15 साल के सियासी कुचक्र को तोड़कर भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाई थी। आज मैं एक बार फिर यहां धुले की धरती पर आया हूं। धुले से ही मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं।

इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता सुनील राउत द्वारा शाइना एनसी पर विवादित टिप्पणी करने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की हर महिला को इन अघाड़ी वालों से सतर्क रहना होगा। ये लोग कभी भी नारी शक्ति को सशक्त होते नहीं देख सकते। पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस और अघाड़ी वाले लोग अब महिलाओं को किस तरह गाली देने पर उतर आए हैं। कैसी-कैसी अभद्र भाषा, कैसे-कैसे कमेंट, महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है। महाराष्ट्र की माता-बहनें कभी भी अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं कर सकतीं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार जो कदम उठा रही है, वह कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। महायुति सरकार की ‘लाडकी बहन योजना’ की चर्चा सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हो रही है, लेकिन कांग्रेस इसे रोकने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही है। कांग्रेस के इकोसिस्टम के लोग इस योजना के खिलाफ कोर्ट भी जा चुके हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने ठान लिया है कि अगर उन्हें सत्ता मिली तो वे इस योजना को बंद कर देंगे।” उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। राज्य में सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार है।

Share:

गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ हमेशा ही भेदभाव किया है पीएम मोदी ने - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Fri Nov 8 , 2024
वायनाड । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ (With Non-BJP ruled States) हमेशा ही भेदभाव किया है (Has always Discriminated) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वायनाड के नीलांबुर में प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में एक चुनावी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved