लंदन । यूके में एक गोल्ड- प्लेटेड चश्मे ने निलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह चश्मा 2,60,000 पाउंड्स में बेचा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह चश्मा भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 90 के दशक में तोहफे में मिला था और वह इसे अक्सर पहना करते थे।
दक्षिण-पश्चिमी इंग्लैंड के हानहम में चार हफ्ते पहले इस चश्में को ईस्ट ब्रिस्टन ऑक्शंस के लेटर बॉक्स में रखा गया था। उम्मीद की जा रही थी कि यह 10000 से 15000 पाउंड में बिकेगा लेकिन रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह अंतिम रूप से हैमर बजने के साथ 6 डिजिट के नंबर में निलाम हुआ।
ईस्ट ब्रिस्टन ऑक्शंस के अधिकारी एंडी स्टोव ने कहा कि एक अच्छी वस्तु का अच्छा दाम। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इसकी बोली लगाई। इन चश्में ने ना केवल रिकॉर्ड बनाया है बल्कि इसका ऐतिहासिक महत्व भी है। अब इस चश्में के नए मालिक दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड के मैंगॉट्सफील्ड के साउथ ग्लूसेस्टरशायर के एक वरिष्ठ नागरिक हैं। जिन्होंने अपनी बेटी के साथ इसे 2,60,000 पाउंड्स में खरीदा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved