• img-fluid

    लंदन में नीलाम होंगे महात्मा गांधी के कटोरी-चम्मच, जाने क्या होगी कीमत

  • December 30, 2020

    लंदन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से जुड़ी कुछ वस्तुओं की नीलामी अगले साल ब्रिटेन (UK) में होने वाली है। जिन वस्तुओं को नीलामी में रखा जाएगा उनमें बापू द्वारा इस्तेमाल की गई एक छोटी कटोरी, लकड़ी के दो चम्मच और लकड़ी का फोर्क शामिल है। ब्रिटेन के ब्रिस्टल में 10 जनवरी को इन्हें नीलाम किया जाएगा। इन चीज़ों की शुरुआती कीमत 55 हजार ब्रिटिश पाउंड तय की गई है। नीलामी कमीशन, जीएसटी, इंश्योरेंस, किराया और भारतीय कस्टम ड्यूटी समेत भारत में इनकी शुरुआती कीमत तकरीबन 1।2 करोड़ रुपए हो सकती है।

    हालांकि, यह अनुमान सबसे कम है। एक अनुमान के अनुसार इनकी कीमत 80 हजार पाउंड तक लग सकती है। इस हिसाब से भारत में इनकी कीमत दो करोड़ रुपये हो सकती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑनलाइन नीलामी में बोलियां काफी अनिश्चित होती हैं और कई बार यह अनुमान से दो-तीन गुना ज्यादा भी हो सकती हैं। ऑनलाइन नीलामी कार्यक्रमों में यह ज्यादा देखने को मिला है।

     
    बापू के द्वारा प्रयोग की वस्तुओं खत, तस्वीरें, पेंटिंग, किताबें, सैंडल, चश्मे और दूसरी चीजें- दुनियाभर में संग्रह करने वाले लोगों और संस्थाओं को आकर्षित करती हैं। हालांकि, गांधी की ओर से व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल की गईं चीजों की नीलामी दुर्लभ है। नीलामी वाली कटोरी, चम्मचों का यह सेट बेहद उत्कृष्ट बताया जा रहा है। ये महात्मा गांधी के एक प्रसिद्ध अनुयायी सुमति मोरारजी के संग्रह से हैं।
    ईस्ट ब्रिस्टल के नीलामीकर्ता की ओर से कहा गया है कि सेट का इस्तेमाल महात्मा गांधी ने पुणे के आगा खान पैलेस (1942-1944) में और मुंबई के पाम बन हाउस में किया था। कटोरी साधारण धातु का बना है, बेस में 208/42 मुद्रित है। कटलरी में एक लकड़ी का कांटा और दो नक्काशीदार लकड़ी के चम्मच भी हैं जो पारंपरिक और सरल हैं।

    Share:

    सांसद मनसुख वसावा ने सीएम रूपाणी से मुलाकात के बाद इस्तीफा लिया वापस

    Wed Dec 30 , 2020
    गांधीनगर/अहमदाबाद । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद मनसुख वसावा ने बुधवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से 45 मिनट तक मुलाक़ात की। बैठक के बाद सांसद मनसुख वसावा ने इस्तीफा वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के आग्रह पर मैं अपना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved