• img-fluid

    तिहाड़ में महाठग सुकेश ने की भूख हड़ताल, पत्नी से मिलने की चाहत में 19 दिन से है भूखा

  • May 17, 2022

    नई दिल्ली। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जेल प्रशासन अब एक और नई बात को लेकर परेशान है। यह परेशानी है उसकी भूख हड़ताल(hunger strike) को लेकर, जो उसने 23 अप्रैल से शुरू की है। अबतक वह 19 दिन भूखा रह चुका है। कुछ दिनों से उसे लिक्विड दिया जा रहा है। लेकिन अभी भी वह खाना नहीं खा रहा है। इसकी वजह तिहाड़ जेल में ही बंद इसकी हीरोइन पत्नी लीना मारिया पॉल को बताया गया है। जिससे मिलने की चाहत में उसने जेल में हंगर स्ट्राइक (Hunger Strike) कर रखी है।

    जब तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल (DG Sandeep Goyal) से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सही है कि कुछ दिनों उसने खाना नहीं खाया। लेकिन इसके खाना ना खाने के पीछे की जो डिमांड है, वह यह है कि तिहाड़ की जेल नंबर-6 में बंद अपनी पत्नी से नियमों के खिलाफ जाकर मुलाकात करना चाहता है। लेकिन जेल अधिकारी ऐसा नहीं कर सकते। तमाम गतिविधियों को देखते हुए इसे जो दंड दिए गए हैं, वह इस पर लागू रहेंगे। पत्नी से मुलाकात अभी जेल नियमों के हिसाब से महीने में दो बार कराई जाती है। लेकिन वह पत्नी से महीने में दो बार से अधिक मुलाकात करना चाहता है, जो नहीं कराई जा सकती। रही बात तिहाड़ जेल में इसकी जान को खतरे की तो जेल में उसे कोई खतरा नहीं। इसकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।



    अप्रैल से ही खाना नहीं खा रहा सुकेश
    जेल सूत्रों ने बताया कि जेल नंबर-1 में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने पिछले महीने 23 अप्रैल से भूख हड़ताल शुरू की थी। शुरू में 23 अप्रैल से 2 मई तक भूख हड़ताल की। फिर एक दिन छोड़कर 4 मई से फिर से हंगर स्ट्राइक शुरू कर दी। यह 12 मई तक की। इस बीच उसे ग्लूकोज (glucose) और अन्य दवाइयां दी गईं। लेकिन अभी भी वह खाना नहीं खा रहा है। जिंदा रखने के लिए उसे अन्य लिक्विड दिए जा रहे हैं। इस पूरे मामले को जेल अधिकारी इसकी संबंधित कोर्ट से भी अवगत कराएंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि वह अब तिहाड़ जेल से निकलने की जुगत भिड़ा रहा है। किसी भी तरह से अब यह तिहाड़ से निकलकर देश के अन्य किसी राज्य की जेल में शिफ्ट होना चाहता है।

    5 किलो कम हो गया वजन
    इसकी मांग बेंगलुरू जेल में ट्रांसफर होने की है, जिसके लिए कोर्ट का सहारा ले रहा है। बताया जाता है कि भूख हड़ताल करने की वजह से इसका करीब पांच किलो वजन भी कम हो गया है। पहले उसका 72 किलो वजन था, जो अब 67 किलो रह गया है। इसके खतरनाक इतिहास को देखते हुए जेल प्रशासन की ओर से इसके ऊपर 24 घंटे निगरानी रखी जाती है। ताकि कहीं यह फिर से मोबाइल फोन चलाने और जेल के कुछ अन्य कर्मचारियों को रिश्वत देकर अपने गैरकानूनी काम कराने में कामयाब ना हो जाए।

    Share:

    स्वीडन-फिनलैंड की NATO में एंट्री रोकेगा तुर्की ! दोनों देशों के सामने रखी 2 बड़ी मांग

    Tue May 17 , 2022
    नई दिल्‍ली । तुर्की (Turkey) ने NATO में शामिल होने की कोशिश कर रहे फिनलैंड (Finland) और स्वीडन (Sweden) की राह रोकने का फैसला किया है. उसने इस फैसले की असल वजह भी अब दुनिया को बता दी है. तुर्की का कहना है कि उसने विद्रोही नेताओं के लिए प्रत्यर्पण के लिए उन दोनों देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved