img-fluid

महाठग सुकेश ने जैकलीन के लिए चार बार बुक किया था प्राइवेट जेट, अभिनेत्री ने किया कबूल

September 20, 2022

नई दिल्ली । महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Mahathag Sukesh Chandrashekhar) ने फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के लिए चार बार प्राइवेट जेट (private jet) बुक किया था। पूछताछ के दौरान अभिनेत्री (Actress) ने इस बात को कबूल कर लिया है। जैकलीन ने सोमवार को पूछताछ के दौरान सुकेश से मिले कीमती गिफ्ट के लिस्ट को सौंपा। जिसमें कीमती बैग (precious bag) के साथ साथ गहने और कार्ड शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जैकलीन जांच में सहयोग कर रही है।

बुधवार को हुई पहली बार पूछताछ के दौरान पुलिस ने जैकलीन को सुकेश की ओर से मिले गिफ्ट के लिस्ट लेकर आने के लिए कहा था। साथ ही पुलिस ने उससे साल 2020 और 2021 के अपने बैंक खाते की जानकारी मुहैया करने के लिए कहा था। सोमवार दोपहर पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय(Economic Offenses Branch Office) पहुंची जैकलीन सारी जानकारी लेकर पहुंची थी।



पुलिस सूत्रों का कहना है कि जैकलीन ने कीमती गिफ्ट के लिस्ट को पुलिस के हवाले किया। जिसमें महंगे बैग, गहने और कार्ड थे। पुलिस ने उससे पूछताछ कर जानने की कोशिश की कि सुकेश ने उसे यह गिफ्ट कब और किसके मार्फत से दिए थे। पूछताछ के दौरान जैकलीन थोड़ी सी हड़बड़ाई लेकिन बाद में पुलिस को सारी जानकारी मुहैया करवाई।

अभिनेत्री ने उसके माता पिता को विदेश (abroad) में दिए गए गिफ्ट के बारे में पुलिस को जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने उससे सवाल किया कि सुकेश ने उसके लिए कब कब प्राइवेट जेट बुक करवाया था। इस सवाल के जवाब में वह कुछ नहीं कह पा रही थी। लेकिन पुलिस ने जब उसे जेट बुक करने की लिस्ट दिखाई तो उसने इसे स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि सुकेश ने चार बार उसके लिए प्राइवेट जेट बुक करवाया था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जैकलीन फर्नांडीज जांच में सहयोग कर रही है। पुलिस ने उससे जांच में जरूरत पड़ने पर मौजूद होने के लिए कहा है। इस बात पर उसने हामी भरी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डिजायनर लेपाक्षी को सोमवार को ही पेश होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह पेश नहीं हो पाई है। उसे बुधवार को शाखा में पेश होने का समन जारी किया गया है।

Share:

MMS कांड: अश्लील वीडियो बनाना और फॉरवर्ड करना गैरकानूनी, दोषी को मिलेगी ऐसी सजा...

Tue Sep 20 , 2022
नई दिल्‍ली। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में छात्राओं के अश्लील वीडियो वायरल होने की खबर पर देशभर में चिंता और गुस्सा है। इस घटना ने फिर से सख्त आईटी कानूनों को चर्चा के केंद्र में ला दिया है। क्या आप जानते हैं कि इस तरह से किसी का अश्लील वीडियो (porn videos) बनाना और उसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved